‘मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं’, फिर कांग्रेस के बयान को हथियार बनाकर खेल गए पीएम मोदी

190 0

गुजरात में होने वाले दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर हैं। सत्ताधारी हों या विपक्ष, सभी नेता जनता के सामने जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिशों में जुटे हुए हैं। BJP के स्टार प्रचारक पीएम मोदी (Narendra Modi) भी गुजरात में लगातार जनसभाएं कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर नरेंद्रनगर पहुंचे पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

कांग्रेस पर किया तीखा हमला

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के बयान को हथियार बनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उन्हें ‘औकात’ दिखा देने की बात कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।’

गुजरात का भला चाहता हूं- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपमान को निगलता जानता हूं, क्योंकि मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना चाहता हूं, मैं इस भारत को एक विकसित भारत बनाना चाहता हूं। पहले गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता था, आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की धरती पर पढ़ने आते हैं। कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है। इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं। उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं। मेरी कोई औकात नहीं है।’

बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित ‘नमक’ खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। आपको बता दें कि गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

“गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान

Posted by - May 31, 2023 0
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते…

पड़ोसी वकील को सबक सिखाने के लिए DRDO साइंटिस्ट ने रोहिणी कोर्ट में किया था ब्लास्ट- दिल्ली पुलिस का दावा

Posted by - December 18, 2021 0
रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले में डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा…

आज ही के दिन पहली बार लगा था लॉकडाउन, सड़कें दिखी थीं वीरान- जानें पीएम मोदी की अपील से लेकर अनलॉकिंग तक

Posted by - March 24, 2022 0
कोरोनावायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को तबाह कर दिया. इस घातक वायरस से लाखों लोगों की जान चली गई. यह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *