बिहार में टूटा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड! 75 हजार भारतीयों ने एक साथ लहराया तिरंगा

269 0

देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले धरती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बने. इस कार्यक्रम में 75 हजार से अधिक भारतीयों ने एक साथ भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 18 साल पहले पाकिस्तान में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है. जगदीशपुर के तत्कालीन राजा वीर कुंवर सिंह की 164 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राजा वीर कुंवर सिंह को 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नायकों में से एक माना जाता है. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया.

75 हजार लोगों ने एक साथ लहराया तिरंगा

इस कार्यक्रम में 75 हजार से अधिक भारतीयों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ पूरे पांच मिनट तक तिरंगा लहराया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) के साथ केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी तथा उनके पूर्ववर्ती सुशील कुमार मोदी समेत बिहार के शीर्ष भाजपा नेता मौजूद थे. इस दौरान उपस्थित लोगों को पहचान के लिए बैंड पहनाया गया था और निगरानी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के क्रम में कैमरा लगाया गया था. वहीं कार्यक्रम स्थल तब लोगों की तालियों से गूंज उठा, जब वहां लगे विशाल स्क्रीन पर झंडा लहराने वालों की संख्या 77,700 दिखी. बता दें कि पिछला विश्व रिकॉर्ड 56,000 पाकिस्तानियों झंडा लहराकर बनाया था. इन्होंने 2004 में लाहौर में एक समारोह में अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराया था.

जंगल राज की यादें नहीं मिट सकतीं: शाह

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Tejaswi Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के पोस्टर के बिना घूमने से जंगल राज की यादें नहीं मिट सकतीं. बिहार दौरे पर अमित शाह ने भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंह द्वारा स्थापित एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने का लक्ष्य रखा है, जब देश अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सात सालों के दौरान 8.5 लाख लोगों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, केंद्र ने संसद में कहा- 1 करोड़ लोग हैं NRI

Posted by - December 14, 2021 0
केंद्र सरकार का कहना है कि पिछले सात सालों के दौरान साढ़े आठ लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़…

राब-पेंसिल शार्पनर हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान राज्यों को मिलेगा GST मुआवजे का पूरा पैसा

Posted by - February 18, 2023 0
नई दिल्ली में आज शनिवार को GST परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…

बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं पर हार्दिक पटेल ने लगाया विराम, कहा- मैं तो बिडेन की भी तारीफ करता हूं, तो क्या उनकी पार्टी में शामिल होऊंगा?”

Posted by - April 25, 2022 0
नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं चर्चायें चल रही हैं कि कांग्रेस पार्टी को इससे पहले बड़ा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *