बेमौसम बारिश का कहर, यूपी के सोनभद्र में भारी बारिश से नाले में बहे 5 लोगों की मौत

114 0

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक नाले में छह लोग बह गये। पुलिस ने बताया कि उनमें से पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया के तहत स्थित गड़वान गांव में बैतरा नाला के पास जंगल में शुक्रवार को छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गये थे।

उन्होंने बताया, ‘शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट आकर नाले में बह गये।’

पांच शव बरामद , एक महिला के शव की तलाश जारी

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 40 साल की राजकुमारी , 32 साल की रीता, 10 साल की राजपति, 22 साल की हीरावती और 12 साल की विमलेश के रूप में हुई है।

कैसे हुआ था ये दुखद हादसा

बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर रामपुर बरकोनिया गावं के आधा दर्जन लोग गावं के पास पहाड़ी पर लकड़ी बीनने गए थे दोपहर बाद अचानक इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी रात में पहाड़ी पर गए सभी लोग वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने लगे, मगर उनका पता नहीं चला बाद में इनमें से पांच लोगों का शव कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में मिला है जबकि नाले में बही एक महिला की तलाश की जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान में चमक और गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज बारिश के साथ ओलों भी गिर रहे हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश की शुरुआत हुई थी। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में शहर में गरज के साथ और बारिश होने का अनुमान जताया था।आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

यूपी के कई और जिलों में तेज बारिश हो रही है
मौसम विभाग ने बताया कि शहर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई। इसके साथ ही यूपी के कई और जिलों में तेज बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जारी किए निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण रद्द, हाईकोर्ट ने फौरन चुनाव कराने के दिए आदेश, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - December 27, 2022 0
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर राज्य सरकार की…

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद तक नहीं की जा सकी है 82 शवों की पहचान, DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रहे परिजन

Posted by - June 10, 2023 0
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद भी 82 शवों की पहचान नहीं की जा सकी…

कानपुर हिंसा मामले पर एक्शन में पुलिस, तीन FIR दर्ज- अबतक 35 गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा आरोप

Posted by - June 4, 2022 0
“उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में अब तक तीन रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं. इसमें…

Voter ID कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने वाला ‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक’ लोकसभा से पारित

Posted by - December 20, 2021 0
लोकसभा में सोमवार को ‘‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक, 2021’ पारित हो गया. इस विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *