मस्जिदों से हटाओ लाउडस्पीकर, वरना…महाराष्ट्र सरकार से बोले राज ठाकरे, शिवसेना ने बताया- BJP का ‘स्पीकर’

238 0

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर को लेकर एक और चेतावनी दी है। राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद कर दें वर्ना हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं कि हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो करना चाहते हैं वह करें।

वहीं हिंदुत्व के मुद्दों को लेकर और राज ठाकरे के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि, “बीजेपी ने उन्हें (राज ठाकरे) छूट दी है। हिंदुत्व के बारे में हमें कुछ सिखाने की ज़रुरत नहीं है। हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, यह शिवसेना के रगों में बहता है। जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ है तो उस वक्त बीजेपी सामने नहीं थी बल्कि हम थे, बालासाहेब ठाकरे थे और उद्धव ठाकरे थे।”

राज ठाकरे के बयान पर बीजेपी विधायक नीतीश राणे ने बयान देते हुए कहा है कि राज ठाकरे को अब बीजेपी के मुद्दे पसंद आने लगे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश राणे ने कहा कि, “हिंदुत्व का मुद्दा देश भर में भारतीय जनता पार्टी ही मोदी जी के नेतृत्व में लेकर आई है। लाउडस्पीकर का भी विषय भारतीय जनता पार्टी ही समय-समय पर उठाती रही है और यह विषय एमएनएस को भी पसंद आया और इसीलिए अब एमएनएस भी यह लाइन ले रही है। अब राज ठाकरे जी को भारतीय जनता पार्टी की लाइन कितने देर तक पसंद आती है ,यह सवाल उनसे पूछना चाहिए।”

वहीं शिवसेना के आरोप पर कि राज ठाकरे के बयान की स्क्रिप्ट राइटर बीजेपी है। इसके जवाब में नीतीश राणे ने कहा कि, “हम अपने खुद के स्क्रिप्ट राइटर हैं और खुद के ही कलाकार हैं। जिसको हमारी स्क्रिप्ट पसंद है वह खुद हमारे पीछे-पीछे आते हैं। पहले वो (उद्धव ठाकरे) ठाकरे आते थे, अब ये (राज ठाकरे) ठाकरे आते हैं।”

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर लाउडस्पीकर राज्य सरकार नहीं हटवाती है तो वह मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा स्पीकर पर तेज आवाज में बजाएंगे। राज ठाकरे के बयान पर शरद पवार ने कहा था कि राज ठाकरे चार महीना सोते रहते हैं, फिर एकाएक आकर भाषण देते हैं। वहीं शिवसेना ने राज ठाकरे के बयान को बीजेपी की स्क्रिप्ट बताया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है बिपरजॉय, एस्ट्रोनॉट ने दिखाई विहंगम

Posted by - June 15, 2023 0
भारत-पाकिस्तान चक्रवात बिपरजॉय से निपटने की तैयारी में जुटे हैं। तूफान के गुरुवार शाम को गुजरात तट से टकराने की…

मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, अलर्ट जारी

Posted by - April 9, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है। कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *