शादी का जश्न मातम में बदला, 13 शव देख रो पड़ा गांव

645 0

कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 जनों की मौत हो गई है। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार की रात शादी से ठीक एक दिन पहले मटकोड़वा (हल्दी) रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से बच्चे और महिलाएं उसमें गिर गए। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे व 11 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुएं में कुल 22 लोग गिरे थे। कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर बचाव कार्य में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया है।

कुशीनगर के नौरंगिया गांव में उस समय चारों तरफ मातम पसर गया जब मटकोड़ रस्म देखने पहुंचे गांव के बच्चों व महिलाओं की कुएं में गिरने से मौत हो गयी। कुएं में गिरे 22 लोगों में 11 लोगों की मौत हो गयी। जिसमें 9 बच्चे व 2 महिलाएं शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गए थे। कुआं पर बने ढक्कन व जगत पर पर कुछ लोग चढ़ गए जिससे वह टूट गया। बच्चे समेत महिलाएं कुआं में गिरकर दब गईं। जिससे 11 की मौत हो गयी। सीएमएस डाक्टर एस के वर्मा के अनुसार मृतक नौ बच्चे पांच से 15 वर्ष के थे। जबकि दो महिलाएं थी। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना-

इस दु:खद घटना की जानकारी होते ही सीएम योगी ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद व उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 का आगाज-  पीएम मोदी बोले इसमें मिशन भी है, मान भी है, मर्यादा भी

Posted by - October 1, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का आज आगाज हो…

टिकट न मिलने से नाराज BJP विधायक केसरी सिंह सोलंकी AAP में शामिल, कभी जुआ खेलने के मामले में हुई थी सजा

Posted by - November 11, 2022 0
Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा को लेकर टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के पार्टी बदलने का भी दौर शुरू हो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *