जंग का 14वां दिन, कीव और सुमी समेत 5 शहरों में सीजफायर; बोले बाइडन- रूस अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ‘अछूत’

402 0

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज (नौ मार्च, 2022) 14वां दिन है। इस बीच, कीव और सुमी समेत पांच शहरों में सीजफायर हो चुका है, जबकि कई जगहों पर पुतिन के मुल्क के हमले जारी हैं। इस बीच, यूएस के बाइडन प्रशासन ने दावा किया कि यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद रूस वैश्विक अर्थव्यस्था के लिए ‘अछूत’ हो गया है और विश्व समुदाय मॉस्को के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी पहल से जुड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के खिलाफ घोषित आर्थिक प्रतिबंधों के पैकेज को ‘इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण’ करार दिया है और दावा किया है कि इससे रूसी अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचेगा।

रूस से तेल और गैस आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में बाइडन ने कहा, ‘‘इससे रूसी अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है। (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन की ओर से घोषित युद्ध के बाद रूबल का करीब 50 प्रतिशत अवमूल्यन हुआ है और उसकी कीमत एक अमेरिकी सेंट से भी कम हो गई है।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘हमने रूस के सबसे बड़े बैंकों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से अलग-थलग कर दिया है, जिससे मॉस्को की बाकी दुनिया के साथ कारोबार करने की क्षमता बाधित हो गई है।’’ बता दें कि यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के जवाब में बाइडन ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका रूस से तेल और गैस के आयात पर रोक लगाएगा। बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में कहा, ‘‘हमारे ऐतिहासिक समन्वय से रूस वैश्विक अर्थव्यस्था और वित्तीय प्रणाली के लिए ‘अछूत’ बन गया है।’’

मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं। ‘मैकडॉनल्ड्स’ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘हमारे सिद्धांतों के अनुसार, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’ शिकागो स्थित ‘बर्गर’ की दिग्गज कम्पनी ने कहा कि वह अस्थायी रूप से 850 स्टोर बंद कर देगी, लेकिन रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी, जिन्होंने ‘‘हमारे मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के लिए अपना खून-पसीना लगाया है।’’

केम्पचिंस्की ने पत्र में कहा, ‘‘हमारे जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और चीजों पर विचार करना जरूरी है।’’ ‘स्टारबक्स’ ने भी शुक्रवार को कहा था कि वह अपने 130 रूसी स्टोर से होने वाले लाभ को यूक्रेन में मानवीय राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है। ‘कोका-कोला’ ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई।

‘पेप्सिको’ और ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ ने भी रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है। ‘पेप्सिको’ ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा। वह, वहां हर प्रकार केक पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा। हालांकि, कम्पनी ने कहा कि वह अपने 20,000 रूसी कर्मचारियों और 40,000 रूसी कृषि श्रमिकों का समर्थन जारी रखने के लिए दूध, बेबी फॉर्मूला और बेबी फूड का उत्पादन जारी रखेगी। ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ ने भी एक ट्वीट में बताया कि वह रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से निलंबित कर रहा है। कम्पनी ने कहा कि रूस में मौजूदा बिजली सेवाओं के लिए आवश्यक सामान और चिकित्सा उपकरण संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी।

इससे पहले, ‘केएफसी’ और ‘पिज्जा हट’ की मूल कम्पनी ‘यम ब्रांड्स’ ने मंगलवार देर रात कहा था कि उसने रूस में कम्पनी के स्वामित्व वाले 70 ‘केएफसी’ रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बनाई है। साथ ही, वह रूस में सभी 50 ‘पिज्जा हट’ रेस्तरां को बंद करने के लिए एक फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं। वहीं, ‘बर्गर किंग’ ने कहा कि वह रूस में अपने 800 स्टोर से होने वाले मुनाफे को राहत प्रयासों के लिए दे रहा है। ‘अमेजन’ ने मंगलवार को कहा था कि कम्पनी के क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क और अमेजन वेब सर्विसेज पर रूस और बेलारूस में नए खाते नहीं बन पाएंगे।

आयरलैंड के विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख ने यूक्रेन की महिलाओं की सहनशीलता एवं साहस तथा अपने देश और घरों की रक्षा करने में उनकी वीरता की प्रशंसा की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्षरत इलाकों में आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने पर एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें कई देशों के वक्ताओं ने यूक्रेन पर रूस के युद्ध और महिलाओं पर उसके असर की निंदा की।

पोलैंड ने यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए अमेरिका को अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह प्रस्ताव उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करता है और यह योजना ‘‘तर्कसंगत नहीं’’ है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस के खिलाफ हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए जर्मनी स्थित अमेरिका/नाटो सैन्य अड्डे से विमानों के रवाना होने संबंधी संभावना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका को स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए क्या ठोस तर्क है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले पर पोलैंड से बात करना जारी रखेगा।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 14वें दिन भी जारी रहा। यूक्रेन के कीव समेत कई शहरों में हमले से तबाही का दौर भी रुक नहीं रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी तेल और अन्य ऊर्जा आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूक्रेन पर हमले को रोकने के लिए रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ा दिया है। मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और कोका-कोला सहित कई वैश्विक ब्रांडों ने रूस में बिक्री बंद कर दी है। यूक्रेन की सरकार ने आरोप लगाया है कि रूस ने लोगों को सुरक्षित निकालने के एक मानवीय गलियारे पर गोलाबारी की है।

बिडेन ने आयात प्रतिबंध की घोषणा के बाद कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध ने गैस की कीमतों में वृद्धि के साथ अमेरिकी परिवारों को चोट पहुंचाई है और इसके और बढ़ने की आशंका है। हालांकि, उन्होंने देश में मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया।

इस बीच, विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सभी भारतीय छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें घर वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानें तैयार की जा रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सूमी से बाहर चले गए भारतीय छात्रों को पोल्टावा ले जाया जा रहा है, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। पोल्टावा सुमी से लगभग 175 किमी की दूरी पर है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कहा उज्ज्वल भविष्य का बनेगा आधार

Posted by - November 16, 2021 0
लखनऊ/सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन के दौरान…

मशहूर सिंगर kailash kher पर हुआ जानलेवा हमला, कर्नाटक के एक संगीत कार्यक्रम में हमलावर हुआ शख्स

Posted by - January 30, 2023 0
मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) एक हादसे का शिकार हो गए हैं। कैलाश खैर पर कर्नाटक में एक…

नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई दो ट्रेनें, भाजपा सांसद बोले- यह समाधान नहीं व्यवधान यात्रा

Posted by - January 19, 2023 0
बिहार सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गुरुवार को एक नए विवादों में घिर गई। आरोप लगा कि नीतीश कुमार…

बच्चों को मुफ्त शिक्षा और लोगों को फ्री इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं कहलाता- PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

Posted by - July 16, 2022 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने के बयान पर पलटवार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *