लालू यादव की तबीयत खराब, रिम्स मेडिकल बोर्ड ने रेफर किया AIIMS

420 0

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad) की तबीयत बिगड़ गई है. मंगलवार को अचानक से लालू यादव की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS रेफर करने को लेकर अर्जी लगाई गई. लालू प्रसाद के परिवार के द्वारा लगाई गई अर्जी पर दोपहर 12 बजे के बाद मेडिकल बोर्ड की एक बैठक हुई है. बैठक के बाद RIMS के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है. उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है.

उन्होंने कहा कि उच्चतर इलाज के लिए उन्हें AIIMS भेजा जाय. इसके लिए हम लोगों ने रिकमेंड किया है. अब जेल के अधिकारी निर्णय लेंगे कि उन्हें, कब भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा वो ठीक रहेगा. इस बीच, लालू परिवार के साथ उनके खास माने जाने वाले भोला यादव के रांची जाने की खबर है. साथ ही अदालत की अनुमति लेने की प्रक्रिया भी शुरू होने की बात सामने आ रही है.

लालू यादव पहले भी उपचार के लिए दिल्ली जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि वे किडनी के इन्फेक्शन से ग्रसित हैं. इसके अलावा ब्लड प्रेशर सहित कुछ अन्य प्रकार की समस्या भी उभरी हैं. इसी का उपचार रिम्स में चल रहा है. लेकिन मंगलवार को उन्हें कुछ ज्यादा परेशानी हुई है जिसके बाद अब लालू यादव को दिल्ली के किसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया सकता है

कई गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं लालू प्रसाद

दरअसल, लालू प्रसाद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत है. यही वजह है कि कोर्ट ने उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रिम्म में रहने की राहत दी है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब ‘लापता’ हुए TMC विधायक कंचन मल्लिक, लगे पोस्टर, कहा- मैं नहीं हूं ‘मिस्टर इंडिया’

Posted by - October 29, 2022 0
पश्चिम बंगाल में हस्तियों और राजनीतिक नेताओं के ‘लापता’ होने की झड़ी लग गयी है. पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *