सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा और कौन-कौन हैं लिस्‍ट में शामिल, जानें

457 0

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बन गए हैं। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के अलावा, बीजेपी की नई कैबिनेट में कुल 52 मंत्री शपथ लेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। सामने आई सूची के मुताबिक, सूबे में दो डिप्टी सीएम, 16 मंत्री, 20 राज्य मंत्री, 20 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच महिला मंत्री हैं।

रोचक बात है कि डिप्टी सीएम पद पर बीजेपी ने इस बार दिनेश शर्मा को ड्रॉप कर दिया है। उनकी छुट्टी कर बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बृजेश पाठक को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं, अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, आशीष पटेल, संजय निषाद, जितिन प्रसाद, असीम अरुण और दयाशंकर सिंह अन्य मंत्री हैं।

किनका कटा पत्ताः सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह और महेंद्र सिंह जैसे चेहरों को इस कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है। दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य के साथ डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि यूपी में पूर्ण बहुमत पाने के बाद दोबारा सत्ता में आने जा रही भाजपा की नई सरकार में योगी दूसरी बार सीएम बने हैं। शुक्रवार को उन्होंने इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह के दौरान शपथ ग्रहण किया।

यूपी में बीजेपी ने 255 और सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 व निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की थीं। इससे 37 साल पहले 1985 में नारायण दत्‍त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और तिवारी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के खाते में 37 वर्ष बाद यह रिकॉर्ड दर्ज होगा।

इसके साथ ही योगी कैबिनेट के लिए 52 मंत्रियों की लिस्‍ट फाइनल हुई है. ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल सहित 14 मंत्रियों को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है. सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्‍ना, स्‍वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्‍मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्‍द गोपाल गुप्‍ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्‍द्र उपाध्‍याय, आशीष पटेल और संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों के अलावा नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्‍द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्‍यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्‍सेना और दया शंकर मिश्र (दयालु) को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है.

मयंकेश्‍वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्‍यमंत्री बनाए गए

मयंकेश्‍वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्‍नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्‍मी गौतम को राज्‍यमंत्री बनाया जाएगा. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े संत भी लखनऊ पहुंचे. इन संतों में आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज, रजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी शामिल हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी पर बोले खेल मंत्री-किसी की नहीं सुनेंगे

Posted by - October 20, 2022 0
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने…

पार्टी सत्ता में नहीं आती तो 2024 का चुनाव मेरा आखिरी होगा’, जनता के बीच चंद्रबाबू नायडू का बड़ा ऐलान

Posted by - November 17, 2022 0
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि अगर…

आंध्र प्रदेश में सियासी उथल-पुथल: सभी 24 मंत्रियों ने सीएम जगन मोहन रेड्डी को सौंपा इस्तीफा

Posted by - April 7, 2022 0
आंध्र प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) कैबिनेट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *