आंध्र प्रदेश में सियासी उथल-पुथल: सभी 24 मंत्रियों ने सीएम जगन मोहन रेड्डी को सौंपा इस्तीफा

254 0

आंध्र प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट की बैठक में सीएम जगन मोहन रेड्डी को सभी 24 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। खबरों के मुताबिक, सीएम जगन मोहन रेड्डी पूरी कैबिनेट को बदलने की तैयारी में हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की कैबिनेट भंग हो गयी है। कैबिनेट की अंतिम बैठक पूरी करने के बाद सभी मंत्रियों ने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन होगा।

इन मंत्रियों ने आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार में 34 महीने तक जिम्मेदारी संभाली। इन मंत्रियों ने 8 जून, 2019 को अपना पदभार संभाला था। इन मंत्रियों को 8 दिसंबर, 2021 तक अपने पद पर रहना था। हालांकि, कोरोना महामारी समेत कई अन्य कारणों से कैबिनेट के पुनर्गठन को टाल दिया गया था।

सीएम जगन मोहन रेड्डी के इस फैसले को 2024 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों का चयन किया जाएगा। सरकार बनने के बाद से जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट का ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है।

11 अप्रैल को हो सकता है नई कैबिनेट का गठन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को नए मंत्रियों के नाम राज्यपाल को सौंपे जा सकते हैं। 11 अप्रैल को अमरावती में मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सीएम रेड्डी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उगाड़ी (तेलुगु नव वर्ष) और नए जिलों के गठन के बाद वह कैबिनेट के पुनर्गठन का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर कैबिनेट में होने वाले फेरबदल की जानकारी दी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अमित शाह आज पहुंचेंगे पटना, सासाराम कार्यक्रम रद अब रविवार को सिर्फ नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित

Posted by - April 1, 2023 0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे। अमित शाह शनिवार को पार्टी…

सुरक्षा चूक मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले पीएम मोदी, घटना पर जताई चिंता

Posted by - January 6, 2022 0
नई दिल्ली। पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक ( PM Security Breach ) का मामले के…

माता-पिता की सड़ी-गली लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन का मासूम, तीन दिन घर में रहा अकेला

Posted by - June 14, 2023 0
उत्तराखंड के देहारदून में चार-पांच दिन का बच्चा अपनी माता-पिता की लाशों के बीच जिंदा मिला है। असल में एक…

AAP नेता का बड़ा दावा- जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार है BJP नेता

Posted by - April 19, 2022 0
“दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *