सुरक्षा चूक मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले पीएम मोदी, घटना पर जताई चिंता

283 0

नई दिल्ली। पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक ( PM Security Breach ) का मामले के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने सुरक्षा में चूक को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर चिंता भी जाहिर की। ये जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई। बता दें कि इस मामले पर ना सिर्फ राजनीतिक घमासान जारी बल्कि ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। संभवतः इस मामले पर शुक्रवार को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी।

उपराष्ट्रपति नायडू ने पीएम से की बात

सुरक्षा में चूका को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी पीएम मोदी से बात की। नायडू ने इस घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, अपेक्षा है सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की चूक ना हो।

बीजेपी ने खारिज की सीएम की जांच कमेटी
उधर पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है। इस कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। हालांकि पंजाब सरकार की इस कमेटी को बीजेपी ने खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी खुद इस चूक के लिए बड़े जिम्मेदार हैं। लिहाजा उनकी ओर से गठित की हुई कमेटी की रिपोर्ट पर कैसे भरोसा जताया जा सकता है।

इससे पहले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। जबकि न्यायालय ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा।

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। दरअसल पंजाब सरकार ने पीएम के काफिले को रोके जाने के प्रदेश सरकार की चूक नहीं माना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मेरा सौभाग्य कि मैं आपके इतने नजदीक रहा, वेंकैया नायडू को भावुक विदाई दे बोले मोदी

Posted by - August 8, 2022 0
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के दौरान पीएम मोदी…

कमजोर हुआ कोरोना! 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ेंगे घरेलू यात्री विमान, केंद्र ने दी हरी झंडी

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली : एयर सर्विस को लेकर सरकार की तरफ से जारी ताजा बयान के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2021 से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *