मेरा सौभाग्य कि मैं आपके इतने नजदीक रहा, वेंकैया नायडू को भावुक विदाई दे बोले मोदी

291 0

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के दौरान पीएम मोदी बेहद भावुक हो गए। उन्होंने पिछले समय को याद कर कहा कि उनका सौभाग्य है कि वेंकैया नायडू जैसे नेता के साथ काम करने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि बतौर विधायक और सांसद आपका योगदान अनुकरणीय रहा। बात चाहें पार्टी प्रमुख के तौर पर काम करने की हो या फिर कैबिनेट मंत्री के तौर पर। हमेशा आप ऊर्जावान दिखे। उप राष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जैसे पदों की शोभा आपसे बढ़ी। काम से ही आपको ऊर्जा मिली।

वेंकैया नायडूको संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमारे पास देश के लिए भावनाएं हों, बात कहने की कला हो, भाषा की विविधता में आस्था हों तो भाषा, क्षेत्र हमारे लिए कभी भी दीवार नहीं बनती हैं ये आपने सिद्ध किया है। आज हम सब यहां लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। उनका कहना था कि आप देश के एक ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जिसने अपनी सभी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए काम किया है। सदन में भी हमेशा युवा सांसदो को आगे बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहन दिया।

पीएम ने कहा कि सभा के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं। वो बोले कि अनेक बार आप कहते रहे हैं कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं परन्तु सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं। आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में देश को मिलता रहेगा। हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा और ये हमेशा हमारा सौभाग्य रहेगा।

मोदी ने कहा कि हम इस वर्ष ऐसा 15 अगस्त मना रहे हैं जब स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री सब के सब ऐसे लोग हैं जो आज़ाद भारत में पैदा हुए, और सब के सब बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। ये देश के नए युग का प्रतीक भी है। उनका कहना था कि वेंकैया नायडू जैसे नेताओं की प्रेरणा ही है जो बीजेपी आज इस मुकाम पर है। बतौर बीजेपी चीफ उन्होंने दल को बढ़ा बनाने के लिए योगदान दिया।

ध्यान रहे कि वेंकैया नायडू का बतौर उपराष्ट्रपति कार्यकाल दस अगस्त को खत्म हो रहा है। अब उनकी जगह पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ लेंगे। उन्होंने चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने कहा- इस बजट से गरीबों का होगा कल्याण, जीवन के हर क्षेत्र को बनाएगा आधुनिक

Posted by - February 1, 2022 0
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि इस…

योगी सरकार ने हटाए 10,000 हजार लाउडस्पीकर, तारीफ कर बोले राज ठाकरे- बदकिस्मती है कि महाराष्ट्र में योगी नहीं बल्कि “भोगी” हैं

Posted by - April 28, 2022 0
महाराष्ट्र में पूजा स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, इस मुद्दे पर अदालतों द्वारा निर्धारित…

आचार बेचने वाले से लेकर योगा ट्रेनर तक, भवानीपुर में 12 प्रत्याशी दे रहे ममता बनर्जी को टक्कर

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचल भी तेज हो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *