कपिल सिब्‍बल बोले- अब मुझे सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं

277 0

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने एक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें 50 साल कोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं बची है। कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई ऐतिहासिक फैसला भले भी पास हो जाए, लेकिन इससे जमीनी हकीकत शायद ही बदलती है। कपिल सिब्बल एक पीपुल्स ट्रिब्यूनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया फैसलों को लेकर अपनी असहमति दर्ज कराई और नाराजगी व्यक्त की। गुजरात दंगों में याचिकाकर्ता जाकिया जाफरी की याचिका ख़ारिज करने को लेकर और सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों को बरकरार रखने के फैसले की भी आलोचना की, जिसमे प्रवर्तन निदेशालय को व्यापक अधिकार दिए गए थे। बता दें कि दोनों ही मामलों में कपिल सिब्बल याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए थे।

कपिल सिब्बल ने आईपीसी की धारा 377 को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि फैसला सुनाए जाने के बावजूद जमीनी हकीकत जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता तभी संभव है जब हम अपने अधिकारों के लिए खड़े हों और उस स्वतंत्रता की मांग करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले कुछ न्यायाधीशों को सौंपे जाते हैं और फैसले की भविष्यवाणी पहले से ही की जा सकती है।

लॉ वेबसाइट लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित हालिया पीएमएलए फैसले को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय बेहद खतरनाक हो गया है और उसने व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सीमाओं को पार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की अध्यक्षता करने वाले न्यायाधीश ने कहा था कि पीएमएलए एक दंडात्मक क़ानून नहीं है, जबकि अपराध शब्द सहित पीएमएलए के तहत ‘अपराध से प्राप्त संपत्ति’ की परिभाषा दंडनीय है।

बता दें कि पिछले महीने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर भी सिब्बल ने कोर्ट से असहमति जताई थी। उन्होंने कहा था कि हाल के दिनों में जो कुछ हुआ है, उसके लिए संस्था के कुछ सदस्यों ने हमें निराश किया और मैं अपना सिर शर्म से झुकाता हूं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बेटे संग बचे क्रिकेटर

Posted by - July 5, 2023 0
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनके बेटे की कार मेरठ में एक ट्रक से टकराने के बाद…

राहुल गांधी बोले – कोरोना के बहाने भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश, किया इनकार

Posted by - December 22, 2022 0
दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीते दिन गुरुवार को राहुल गांधी…

देश के कई राज्यों में ‘असानी’ से बदला मौसम का मिजाज, आज शाम तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगा चक्रवात

Posted by - May 9, 2022 0
चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने…

नूंह में बुलडोजर एक्शन पर रोक, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जारी किया आदेश

Posted by - August 7, 2023 0
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ जारी बुजडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट…

CDS रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों में से एक दुर्घटनाग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल

Posted by - December 9, 2021 0
सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों में से एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *