भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बेटे संग बचे क्रिकेटर

99 0

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनके बेटे की कार मेरठ में एक ट्रक से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि दोनों को सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसा मंगलवार 4 जुलाई 2023 की रात को हुआ। प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे और रात करीब 10 बजे एक ट्रक ने उनकी लैंड रोवर डिफेंडर को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा दोनों बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के तत्काल बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर इलाके में रहते हैं।

प्रवीण ने पीटीआई को बताया कि वह और उनका बेटा ठीक हैं । उन्होंने कहा ,‘‘यह और भयानक हो सकता था लेकिन भगवान के शुक्र से हम ठीक है ।मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था जब एक बड़े से ट्रक ने रात 9:30 के करीब मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। यह बड़ी कार थी तो हम बच गए ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘पहले मुझे लगा कि बम्पर टूटा होगा लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्रवीण कुमार पहले भी हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार

यह पहली बार नहीं है कि प्रवीण किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। साल 2007 में भारतीय टीम में चुने जाने के बाद खुद के लिए आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेने के दौरान वह दिल्ली-मेरठ रोड पर एक खुली जीप से गिर गए थे। इसके बाद वह वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए थे।

भारतीय टीम के लिए कई मैच खेल चुके हैं प्रवीण कुमार

नई गेंद को स्विंग कराने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले प्रवीण कुमार ने 2007 और 2012 के बीच 6 टेस्ट, 68 एकदिवसीय और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 112 विकेट लिए।

इस साल हो चुकी हैं कई घटना

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद एक और पूर्व क्रिकेटर गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार बना। विदर्भ के पूर्व खिलाड़ी और कोच प्रवीण हिंगानिकर का बुधवार को कार एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं गाड़ी में उनके साथ बैठी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। ये एक्सीडेंट महाराष्ट्र के बुलधाना जिले के समरुद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ। 56 साल के प्रवीण ने विदर्भ के लिए कई फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

MP: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस हाईकमान ने किया स्‍वीकार, गोविंद सिंह को सौंपी जिम्‍मेदारी

Posted by - April 28, 2022 0
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से गुरुवार को इस्तीफा…

बड़ी दुर्घटना होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस- चलती ट्रेन से अलग हुईं 3 बोगियां

Posted by - March 26, 2022 0
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस की बड़ी दुर्घटना Train Accident होते-होते बाल-बाल बच गयी. शनिवार को चलती ट्रेन के तीन डिब्बे अलग…

आतंकियों के निशाने पर संघ मुख्यालय समेत नागपुर के कई इलाके, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Posted by - January 7, 2022 0
नागपुर में बड़े आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने शुक्रवार को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *