आचार बेचने वाले से लेकर योगा ट्रेनर तक, भवानीपुर में 12 प्रत्याशी दे रहे ममता बनर्जी को टक्कर

376 0

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचल भी तेज हो रही है। खास तौर पर हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर में चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है। दरअसल यहां ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) को टक्कर देने के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

कोई आचार बेचने वाला है तो कोई योगा ट्रेनर तो कोई स्कूल प्रिंसिपल ममता बनर्जी को हराने की इच्छा रखकर भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनावी मैदान में उतरे 12 प्रत्याशियों में से छह उम्मीदवार निर्दलीय हैं। वहीं तीन छोटे दलों से हैं। जबकि सबसे बड़ी टक्कर बीजेपी ( BJP ) की कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल दे रही हैं।

भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ उपचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। जहां कुछ प्रत्याशी सिर्फ मनोरंजन के लिए चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं तो कुछ का दावा है कि वह बदलाव के लिए मैदान में हैं।

फेमस होने के लिए लड़ रहीं चुनाव
अचार बेचने और स्वयं सहायता समूह का प्रबंधन करने वाली रूमा नंदन की मानें तो ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर वे मशहूर होना चाहती हैं। रूमा का कहना है कि इससे उन्हें सामाजिक कार्यों में मदद मिलेगी।’

वहीं 60 वर्षीय सुब्रत बोस और 50 साल के मलय गुहा रॉय का कहना है कि वे मनोरंजन के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

बोस वित्तीय सलाहकार हैं, वे नंदीग्राम में भी ममता के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में बोस को 77 वोट मिले थे। बोस बताते हैं तब मुझे कोई नहीं जानता था अब मुझे जानने वाले बहुत लोग हैं।

ये उम्मीदवार चुनाव को लेकर गंभीर
एक निर्दलीय उम्मीदवार और छोटे दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो अन्य उम्मीदवारों ने चुनाव को लेकर गंभीरत दिखाई है। पर्यावरण अध्ययन और शास्त्रीय संगीत में स्वर्ण पदक विजेता चंद्रचूर गोस्वामी ने कहा है कि, ‘मैं यहां भ्रष्टाचार और चुनाव के बाद की हिंसा के खिलाफ लड़ने के लिए हूं।’

बदलाव के लिए लड़ाई
तीन साल पुरानी पार्टी भारतीय न्याय अधिकार रक्षा पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली योगा ट्रेनर स्वर्णलता सरकार और बहुजन महा पार्टी से स्टेशरी दुकान के मालिक मंगल सरकार भी चुनाव को लेकर गंभीर हैं। उनका कहना है कि बदलाव लाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए भले ही 12 प्रत्याशियों ताल ठोक रहे हैं, लेकिन असली मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के साथ ही नजर आ रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेलंगाना बीजेपी नेता की गाड़ी से 1 करोड़ कैश बरामद, उपचुनाव में होना था इस्तेमाल

Posted by - October 18, 2022 0
तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले है. तेलंगाना में नलगोंडा जिला पुलिस वाहनों की…

नागालैंड के दीमापुर में पीएम मोदी बोले – जनता नहीं करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था सरकार का पैसा

Posted by - February 24, 2023 0
नागालैंड के दीमापुर के चुमुकेदिमा में सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड की जनता को कांग्रेस की सच्चाई…

कोरोना से मरने वालो को मुआवजा में देरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा तीसरी लहर के बाद बनाएंगे दिशानिर्देश

Posted by - September 3, 2021 0
कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देश तय करने…

राहुल गांधी को मिला बहन का साथ, पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

Posted by - November 24, 2022 0
अभी तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से दूर रहने वाले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इसमें…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *