तेलंगाना बीजेपी नेता की गाड़ी से 1 करोड़ कैश बरामद, उपचुनाव में होना था इस्तेमाल

208 0

तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले है. तेलंगाना में नलगोंडा जिला पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान भाजपा नेता की कार से एक करोड़ रुपये नकद जब्त किए. पुलिस ने बताया कि कार करीमनगर के 13वें डिवीजन के एक बीजेपी पार्षद की है. चलमेड़ा चौराहे पर कैश पकड़ने के समय पार्षद का पति 48 वर्षीय सोपारी वेणु चालक की सीट पर था.

उपचुनाव के लिए कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होने वाला है. पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व सांसद जी विवेक वेंकटस्वामी के निर्देश पर वेणु विजयवाड़ा से कैश ले जा रहे थे. वेणु ने पुलिस को बताया कि उसने विजयवाड़ा में रामू नाम के एक व्यक्ति से पैसा लिया. कैश कहां जा रहा था या इसका इस्तेमाल कहां होना था ? इन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका.

बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर

भाजपा ने इस सीट से कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को मैदान में उतारा है. रेड्डी अगस्त में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. रेड्डी के इस्तीफे के कारण ही उपचुनाव हो रहा है. वहीं हाल ही में अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने वाले टीआरएस ने पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पलवई श्रावंती को मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए काउंटिंग छह नवंबर को होगी.

एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई

एक दिन पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के लोकसभा सदस्य एन. नागेश्वर राव एवं उनके परिवार के सदस्यों की 80.65 करोड़ रुपये मूल्य की 28 अचल संपत्ति और अन्य संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की थी. ईडी ने बताया कि मामला धन शोधन रोकथाम अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और इसके निदेशक एवं प्रवर्तकों से संबद्ध है. नागेश्वर राव मधुकॉन समूह की कंपनी के प्रवर्तक एवं निदेशक हैं और उन्होंने उस बैंक ऋण की व्यक्तिगत गारंटी ली थी, जिसे रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड द्वारा नहीं चुकाया गया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मणिपुर पर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

Posted by - July 24, 2023 0
सोमवार सुबह मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बीच कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित…

नेता की पिटाई पर भड़के इलाहाबाद विवि के छात्र, परिसर के भीतर आगजनी

Posted by - December 19, 2022 0
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद की खबर सामने आई है। बता दें कि हिंसा में के…

तमिलनाडु में 23 जनवरी को भी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम ने की घोषणा

Posted by - January 21, 2022 0
ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के प्रकोप के कारण आए कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते तमिलनाडु में रोजाना संक्रमित…

यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय की बैठक, मोबाइल में व्यस्त दिखे राहुल गांधी, उठे सवाल

Posted by - March 3, 2022 0
आज यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा पर विदेश मंत्रालय की समिति की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *