पीएम मोदी ने कहा- इस बजट से गरीबों का होगा कल्याण, जीवन के हर क्षेत्र को बनाएगा आधुनिक

532 0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि इस बजट में गरीब कल्याण पर जोर दिया गया है. ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. उन्होंने कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा. पिछले कुछ घंटों से देख रहा हूं, जिस प्रकार से इस बजट का हर क्षेत्र में स्वागत हुआ है, सामान्य मानवी की जो समारात्मक प्रतिक्रिया आई है, उसने जनता-जनार्दन की सेवा का हमारा उत्साह अनेक गुना बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है. मैं वित्त मंत्री निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना था, गलती से BJP ने अपने ही आदमी पीयूष जैन पर रेड मरवा दी- अखिलेश यादव 

Posted by - December 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी पर अब सियासत भी जमकर हो रही है। मंगलवार को जहां…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *