पालतू कुत्ते ने काटकर किया था जख्मी, मालिक पर लगा 2 लाख का जुर्माना

364 0

बीते कुछ दिनों से पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने की कई घटनाएं सामने आई है। कुत्ते के हमले का कई वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर लिफ्ट में, सोसाइटी की गलियों में या फिर सड़क पर चलते समय कुत्तों को देखते ही डर जाना स्वभाविक हो गया है। बीते दिनों पालतू कुत्तों के हमले की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी के बीच गुरुग्राम से उपभोक्ता फोरम का एक फैसला आया है। गुरुग्राम के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने पालतु कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को दो लाख रुपए का मुआवजा देने का फैसला दिया है।

दरअसल गुरुग्राम जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को एक महिला को दो लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है, जो यहां के सिविल लाइन इलाके में डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के पालतू कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मंगलवार को फोरम ने तीन महीने के भीतर पालतू कुत्तों के लिए नीति बनाने का भी आदेश दिया और यह भी कहा कि, अगर निगम चाहे तो सिविल लाइंस स्थित बंगले में रहने वाले कुत्ते के मालिक से मुआवजे की राशि वसूल की जा सकती है।

11 विदेशी नस्लों के कुत्तों के लाइसेंस रद्द

फोरम ने नगर निकाय को कुत्ते को हिरासत में लेने और मालिक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा फोरम ने केंद्र सरकार की एक अधिसूचना का हवाला देते हुए 11 विदेशी नस्लों के कुत्तों पर भी प्रतिबंध लगा दिया और आदेश दिया कि इन कुत्तों को रखने के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं और जानवरों को हिरासत में ले लिया जाए।

इन 11 विदेशी नस्लों के कुत्तों पर है प्रतिबंध

भारत सरकार की दिनांक 25.4.2016 की अधिसूचना के अनुसार विदेशी नस्लों के पालतू कुत्तों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाता है। जो इस प्रकार हैं: अमेरिकन पिट-बुल टेरियर्स, डोगो अर्जेंटीनो, रॉटवीलर, डेस्टिनेशन मास्टिफ, बोअरबेल, प्रेसा कैनारियो, वुल्फ डॉग, बैंडोग, अमेरिकन बुलडॉग, फिला ब्रासीलेरो और केन कोरो।

11 अगस्त को पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई थी महिला

फोरम ने कहा, “पीड़ित को एमसीजी द्वारा अंतरिम राहत के रूप में मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।” यह घटना 11 अगस्त की है जब पश्चिम बंगाल की रहने वाली मुन्नी पर पालतू कुत्ते ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपनी भाभी के साथ काम पर जा रही थी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा केस, 439 की मौत; पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी

Posted by - January 24, 2022 0
देश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा…

आईएसआईएस आतंकी ने किया खुलासा, ड्रोन रेकी कर बम से उड़ाने वाले थे जयपुर

Posted by - July 24, 2023 0
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी…

फ्रांस की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Posted by - July 13, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। वह फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *