AAP नेता का बड़ा दावा- जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार है BJP नेता

311 0

“दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) ने बड़ा बयान मंगलवार को दिया है. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है. उन्होंने कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर कहा कि बीजेपी की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाता है.

उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ है कि बीजेपी ने दंगे करवाए. वहीं, शेयर की गई तस्वीरों में जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर नजर आ रहा है. एक तस्वीर में अंसार लोगों को हाथ दिखाते हुए भी देखा जा सकता है. इससे पहले आतिशी ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था.

बता दें, आरोपी अंसार और असलम की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ाई गई है. रोहिणी कोर्ट में पेश किए गए 4 और आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि अंसार व असलम से हथियार की और बरामदगी करनी है. साथ ही पैसा कैसे जुटाया गया और कहां से हथियार का इंतजाम किया गया इसकी जानकारी चाहिए होगी. दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की है

रोहिणी कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी अंसार और असलम को 15 अप्रैल को शोभा यात्रा के बारे में पता चला. फिर उन्होंने यह साजिश रची. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखना होगा, जिसके बाद मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करनी होगी.

कबाड़ के कारोबारी अंसार का हल्दिया में दो मंजिला मकान

उधर, पूछताछ में अंसार को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. अब अंसार के तार बंगाल से भी जुड़ रहे हैं. कबाड़ के कारोबारी अंसार का हल्दिया में दो मंजिला मकान है. हालांकि वह कई सालों से वहां नहीं रहता था, लेकिन कभी-कभी त्योहार पर वह अपने घर आता था. जब भी वह आता था कि अपने यार-दोस्तों के बीच जमकर पैसा उड़ाता था.

बीजेपी पर लगातार हमलावर रही हैं आप विधायक आतिशी

बता दें, कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रही हैं. अभी बीतों यानी 15 अप्रैल को उन्होंने बीजेपी को गुंडों और बलात्कारियों की पार्टी बताया था. दरअसल, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 14 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के 8 कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय पर सम्मानित किया था. ये कार्यकर्ता 30 मार्च को केजरीवाल के आवास पर कथित रूप से हमला करने के मामले में जेल में बंद थे और हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे. इसपर ही आप विधायक ने निशाना साधा था

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नीतीश को झटका- पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का जेडीयू से इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे लालू का दल

Posted by - September 6, 2021 0
जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री और पूर्व विधायक रहीं प्रेमा चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमा चौधरी ने…

कार्ति चिदंबरम पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Posted by - May 25, 2022 0
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चीन वीजा मामले…

ओडिशाः नक्सली हमले में CRPF के तीन जवान शहीद, नागपाड़ा जिले में घात लगाकर किया हमला

Posted by - June 21, 2022 0
ओडिशा के नागपाड़ा जिले में नक्सलियों ने हमला कर सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या कर दी। हमला घात लगाकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *