वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान के आने पर SSP ने रचा ऐसा चक्रव्यूह, प्रिंस की धमकी हुई हवा

269 0

धनबाद। अपनी पुत्र और पुत्री समारोह में वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान के 10 मई को शामिल होने आने के पहले हत्याकांड का भगोड़ा फहीम का भांजा प्रिंस खान द्वारा विडिओ वायरल कर धमकी दिए जाने की बात को धनबाद पुलिस ने हवा में उड़ाते हुए प्रिंस को चेतावनी दे डाली है।

पुलिस का संदेश साफ़ है की उसके रहते परिंदा भी सुरक्षा को भेद नहीं सकता। एसएसपी संजीव कुमार ने ऐसी चक्रव्यूह की रचना किया की सुरक्षा में एक परिंदा भी पर नहीं मार पाया। एसएसपी की लोकल गुप्तचर और स्पेशल टीम बनाने की योजना कारगार साबित हुई। धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान की धमकी हो हवा में उड़ा डाला।

 

एक एक लोगों पर थी टीम की निगरानी

एसएसपी की बनाई हुई स्पेशल टीम इस कदर मुस्तैद थी की वासेपुर, बैंकमोड़, भूली और स्टेशन पर विशेष निगरानी रखते हुए हर एक लोगों पर नजर बनाए हुए थी। एसएसपी द्वारा एक दर्जन बनाए गए लोकल इंटेलिजेंस और स्पेशल टीम ने सुरक्षा घेरे को इस कदर घेरे रखा की अंजान फहीम तक नहीं पहुंच सकता।

पुलिस के कार्यों की हो रही तारीफ

धनबाद में अपराधियों द्वारा जिस कदर धमकी और हत्या को लेकर स्थिति उत्पन्न हुई थी, ऐसे में फहीम खान को सुरक्षित लाना और ले जाना धनबाद पुलिस के लिए चुनौती था। लेकिन एसएसपी के सूझ बुझ ने जिस तरह दबाव में होकर भी रंगदारी देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर फहीम खान पर आंच नहीं आने दी। इसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगा है और लोग एसएसपी और धनबाद पुलिस की प्रशंसा भी कर रहे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आजादी के बाद से लेकर आज तक के संघर्ष का निचोड़ है, हमारे वैज्ञानिकों की सफलता- रणविजय सिंह

Posted by - August 24, 2023 0
धनबाद : चंद्रयान की सफलता पर कांग्रेस नेता सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह ने इसरो के वैज्ञानिको को बधाई…

कांग्रेस ओबीसी विभाग का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पदयात्रा, नगर अध्यक्ष अरुण मंडल ने कहा 2 करोड़ रोजगार देने वाले कहां गए ?

Posted by - February 25, 2023 0
भूली-  भूली नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में भूली नगर में हाथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *