टेंशन खत्म! WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद करें Edit, जानें इस नए फीचर से जुड़ी हर जानकारी

306 0

WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मालिकाना हक वाला वॉट्सऐप लगातार अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ता रहता है। अब पता चला है कि व्हाट्सऐप में जल्द ही मैसेज को Edit करने का ऑप्शन मिल सकता है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द ही भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिली है कि चैट ऐप में जल्द ही मैसेज रिएक्शन के लिए स्किन टोन सपोर्ट दिया जा सकता है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए नया Edit ऑप्शन देने जा रहा है जिससे यूजर्स पहले से भेजे जा चुके मैसेज को भी एडिट कर पाएंगे। नया ऑप्शन ऐप में पहले से मौजूद Info और Copy बटन के साथ मिलेगा। बता दें कि ये दोनों ऑप्शन यूजर्स को ऐप में टेक्स्ट मैसेज पर देर तक प्रेस करने से खुलने वाले मेन्यू में दिखते हैं।

WABetaInfo ने Edit ऑप्शन से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। टेक्स्ट मैसेज को देर तक प्रेस करने के बाद खुलने वाले पॉप-अप मेन्यू में Edit बटन को सिलेक्ट करने के बाद यूजर्स टेक्स्ट को एडिट कर पाएंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मैसेज रिसीव करने वाले को एडिटिंग के बारे में पता चलेगा या नहीं।

इसके अलावा, व्हाट्सऐप यूजर्स मैसेज को एडिट करने के बाद पुराने मैसेज को चेक भी नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को Android, iOS और डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2016 और 2017 में भी इसी तरह के ऑप्शन को कई बार टेस्ट किए जाने की खबरें आईं थीं। हालांकि, बाद में कंपनी ने ‘Delete for Everyone’ फीचर जारी कर दिया था।

एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप मैसेज रिएक्शन के लिए अलग-अलग स्किन टोन सपोर्ट देने पर भी काम कर रहा है। हाल ही में मैसेज रिएक्शन फीचर को सभी आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया स्किन टोन फीचर ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.13.4 इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए पहले ही रोलआउट कर दिया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

टाइम लिमिट ख़त्म होने के बाद भी इस ट्रिक से डिलीट कर सकते है व्हाट्सअप मैसेज

Posted by - October 18, 2021 0
कई मर्तबा हम गलती से व्हाट्सएप पर किसी दूसरे व्यक्ति को गलत मैसेज भेज देते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर मौजूद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *