मुकेश अंबानी ने निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी रिलांयस जियो के चेयरमैन नियुक्त

265 0

अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून 2022 को बाजार बंद होने के बाद से मान्य हो गया है। कंपनी ने कहा कि गैर-कार्यकारी निदेशक और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने शेयर बाजार को मंगलवार को यह जानकारी दी कि पंकज मोहन पवार  (Pankaj Mohan Pawar) को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

दरअसल सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई थी। इस बैठक में गैर- कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई थे और उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।

पंकज मोहन पवार को आगामी पांच सालों के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही रमिंदर सिंह गुजराल (Raminder Singh Gujral) और के वी चौधरी (KV Chowdary) को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।

आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल जियो के 4जी (4G) इकोसिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को ही जाता है। साल 2020 में कई बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था। इस ग्लोबल निवेश को भारत लाने में आकाश अंबानी ने खूब मेहनत की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब 6G की तैयारी में रिलायंस Jio, रिसर्च के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी से साझेदारी

Posted by - January 21, 2022 0
Reliance इंडस्ट्रीज के एक यूनिट Jio Estonia ने और फिनलैंड बेस्ड यूनिवर्सिटी ऑफ औलू ने 6G टेक्नोलॉजी के विकास के…

Adani ग्रुप की अब टेलीकॉम सेक्‍टर में होगी एंट्री! 5G स्‍पेक्‍ट्रम पर लगाएगा दाव

Posted by - July 9, 2022 0
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की तैयारी अब टेलीकॉम सेक्‍टर में कदम रखने की है। अगर अडानी ग्रुप…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *