मेडॉक क्लासेज में गरीब बच्चों को मेरिट स्कीम के तहत मिलेगा स्कॉलरशिप : निदेशक

211 0

धनबाद। मेडॉक जैसे संस्थानों के खुलने के कारण ही जिले से आईआईटी जेईई और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हज़ारों बच्चे आज दूसरे जिले व राज्यों के लिए पलायन नहीं कर रहे हैं।

एक समय था जब इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चे बोकारो, पटना, रांची और राज्य से बाहर चले जाया करते थे। यह बातें रविवार को धनबाद जिले के स्टील गेट क्षेत्र में आईआईटी और नीट फाउंडेशन कैसी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू किये गए मेडॉक क्लासेस के उद्घाटन के अवसर पर डीएवी ग्रुप के रीजनल मैनेजर डॉ केसी श्रीवास्तव ने कही।

उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2000 में डीएवी कोयला नगर स्कूल की शुरुआत हुई थी तब जिले में आईआईटी-जेईई, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों का अभाव था। आज मेडॉक क्लासेज जैसे श्रेष्ठतम संस्थानों के कारण इसकी तैयारी धनबाद में ही संभव है।

उन्होंने कोचिंग संचालकों से अपील की कि वे ऐसी स्कीम रखें जिससे की गरीब और जरूरतमंद बच्चे भी अपने सपनो को साकार कर सकें. इसके पूर्व संस्थान का उद्दघाटन डॉ केसी श्रीवास्तव, जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम एवं मेडॉक क्लासेस के एकेडमिक डायरेक्टर अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि मेडॉक क्लासेज आईआईटी जेईई व नीट की तैयारी के साथ बच्चों में अनुशासन विकसित करने का भी काम करे। उन्होंने मेडॉक क्लासेज के संचालकों को बधाई दी।

वहीं एकेडमिक डायरेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि संस्थान मेरिट स्कीम के तहत गरीब व मेधावी बच्चों को स्कॉलर शिप देगी। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर रीना, एसोसिएट डायरेक्टर प्रेम कुमार, एकेडमिक हेड अमरजीत के साथ संस्थान के दर्जनों फैकल्टी, दर्जनों विद्यार्थी एवं अतिथि मौजूद थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीबीआई का शिकंजा : गिरिडीह के तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक के पास मिली 6 करोड़ 81 लाख 85 हजार 873 रुपये आय से अधिक सम्पति

Posted by - April 21, 2022 0
धनबाद। गिरिडीह जिले के प्रधान डाकघर और शाखा कार्यालय में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के रूप में तैनात अरविंद कुमार…

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की सीपीइ कमिटी और कमिटी फॉर पब्लिक एंड गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट का कार्यशाला

Posted by - October 31, 2021 0
धनबाद। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की सीपीइ कमिटी और कमिटी फॉर पब्लिक एंड गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट के…

झरिया में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वाले देते थे धमकी

Posted by - March 16, 2023 0
झरिया चौथाई कुल्ही इंदिरा नगर इमामबाडा के समीप एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मामा शेख…

आज से सभी पूजा पंडालों के खुलेंगे, मां से ले सकेंगे आशीर्वाद सड़कों पर उतरेंगे दर्शनार्थी कल से शहर की ट्रैफिक में होगा बदलाव

Posted by - October 1, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडाल तैयार हो चुके हैं. शनिवार से सब के पट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *