जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक- दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध – सभी पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य

178 0

धनबाद । दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई!

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के डीजे संचालक से संपर्क कर उनको इस निर्देश से अवगत करा दें निर्देश का उल्लंघन होने पर एफआईआर में डीजे संचालक भी नामजद होंगे। त्यौहार की गरिमा का पालन करें। लाउडस्पीकर पर अश्लील व आपत्तिजनक गाना न बजाएं!

उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना व अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य है

प्रमुख आयोजकों के फोन नंबर दर्शाते साइनेज भी रहने चाहिए। आयोजक पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहें पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक रखें स्वयंसेवकों को पहचान पत्र दें!

बैठक में पूजा समितियों को तय समय पर प्रतिमा का विसर्जन करने एवं विसर्जन के लिए निर्धारित रूट व समय का पालन करने, विसर्जन के रूट में किसी प्रकार का अवरोध इत्यादि नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया!

पूजा समितियों से सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी रखने, किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना को सत्यापित करने और प्रशासन को सूचना देने का अनुरोध किया गया वहीं शरारती तत्वों पर विशेष चौकसी रखते हुए माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया!

इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा!

उन्होंने कहा सभी पूजा समितियों को प्रतिमा का विसर्जन 7 अक्टूबर तक अवश्य रूप से करना है पूजा पंडाल तक अग्निशमन वाहन पहुंच सके ऐसी व्यवस्था रखनी है सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए थाना प्रभारी से सलाह लेकर सही लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाना है!

सोशल मीडिया के द्वारा माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस की सोशल मीडिया सेल को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है!

शांति समिति की बैठक में कयूम खान, मोहम्मद अफजल खान, लक्ष्मण प्रसाद, मोहम्मद शाहुद्दीन, रामगोपाल भुवानिया, दिल मोहम्मद, भगत सिंह, केडी पांडेय, सुंदरी देवी, विजय पासवान, प्रदीप नारनोली, महादेव हांसदा, रामविलास राम, रतीलाल महतो, लक्ष्मी देवी, बिजय पासवान सहित अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव रखें!

इसमें हाइवा की गति पर लगाम लगाने, बिजली एवं पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करने, सड़क पर शराब और नमकीन बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, कोल माइनिंग एरिया में दोपहर 3:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक कोल ट्रांसपोर्टेशन को बंद रखने, झरिया बाजार में यातायात की समस्या का समाधान करने, स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखने, पूजा स्थान के आसपास संचालित शराब दुकानों को बंद रखने, पूजा पंडाल में वॉच टावर लगाने, दोपहिया वाहनों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने, चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करने, तेलीपाड़ा में रेलवे वैगन से दिन में ईंधन खाली करने, नवमी दशमी को तेल टैंकरों के परिचालन को स्थगित रखने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हुए!

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डबलु बाउरी, सिटी एसपी रेष्मा रमेशन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा जिले के अलग-अलग पूजा समिति के सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे!

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बायोमास के मानक तय और उसके कानून बनने से “स्वच्छ भारत मिशन” को मिलेगा बल, सीएसआईआर के इस शोध से देश को वायु प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति

Posted by - November 13, 2021 0
धनबाद। सीएसआईआर ( केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान ) के बायोमास और उसके मानकीकरण पर हो रहे शोध से…

हत्या के मामले में जेल में बंद महिला अपने पति के मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंची

Posted by - December 8, 2022 0
बाघमारा । हत्या मामले को लेकर धनबाद मंडल कारा में बंद चंपा देवी अपने पति के आकस्मिक निधन के बाद…

मतगणना स्थल के 100 मीटर की परिधि में 16 मई की मध्य रात्रि से निषेधाज्ञा लागू, मोबाइल, सेल्यूलर फोन पर प्रतिबंध

Posted by - May 16, 2022 0
कोयला नगर स्थित नेहरू कंपलेक्स मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में 16 मई की मध्यरात्रि से अगले आदेश…

नीरज हत्याकांड मामले में संजीव सिंह ने फिर मांगा समय- हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - April 5, 2022 0
धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में मंगलवार को संजीव सिंह की और…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *