झारखंड मुख्यमंत्री गाड़ी योजना क्या है, कैसे करेगा काम, जानें विस्तार में

619 0

Ranchi awaz live

रांची – गांव से आने-जानेवाले छात्रों, वृद्धों व दिव्यांगों का नहीं लगेगा बस भाड़ा राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने जाने वालों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को स्वीकृति दी है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से उच्च शिक्षा के लिए शहर आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ ग्रामीणों को परिवहन सुविधा देना है. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में बस या अन्य परिवहन वाहन चलाने वालों को विशेष छूट दी गई है. इन बसों में चलने वाले छात्रों, वृद्धों, दिव्यांगों, विधवा, सैनिकों की भाड़े में 100% की छूट दी गई है. मंत्रिपरिषद ने इस योजना सहित 19 प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी. वहीं सरकार ने पिछड़ा वर्ग को ओपन कैटेगरी में रखते हुए राज्य के सभी 49 नगर निकायों में चुनाव कराने का फैसला किया है. इनमें उन नगर पालिकाओं में भी चुनाव होगा जिसका 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है.

मिलेगा परमिट योजना में मध्यम दर्ज के वाहनों को

इस योजना के तहत वैसे हल्के और मध्यम दर्जे के व्यावसायिक चार पहिया वाहन, जिसकी क्षमता चालक को छोड़कर 42 यात्रियों को ले जाने की होगी उन्हें परमिट व अन्य सुविधाएं दी जायेगी. इस के तहत वाहनों को अस्थायी परमिट नहीं दिया जायेगा. एक बार में पांच वर्ष या आदेश में जितने समय की अवधि दी जायेगी वह प्रभावी होगी. वाहनों को पहली बार परमिट देने की तिथि से पांच वर्षों की अधिकतम अवधि के लिए रोड टैक्स में छूट दी जायेगी. परमिट व निबंधन शुल्क के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया जायेगा. नये वाहन लेने पर अगले पांच वर्ष के लिए पांच प्रतिशत ब्याज में छूट भी दी जायेगी.

 

Reporter – अखिलेश कुमार

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चौपदार बलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने धनेश्वर महतो, लोगों ने दी बधाई

Posted by - September 27, 2021 0
बड़कागांव :चौपदार बलिया पंचायत में पैक्स का चुनाव किया गया. जिसमें गंगादोहर निवासी धनेश्वर महतो 195 वोट से धनु गोप…

जल समस्या को लेकर विधायक राज सिन्हा पेयजल विभाग के मंत्री से मिले

Posted by - June 27, 2022 0
धनबाद में व्याप्त पेय जल समस्या को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर…

इको स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित होगा धनबाद स्टेशन, मिला ISO-14001:2015 प्रमाणन

Posted by - December 6, 2021 0
पूर्व मध्य रेल ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुपालन में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की। इको स्मार्ट स्टेशन के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *