वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिलकुल सुरक्षित नहीं है-टेलीग्राम के संस्थापक का दावा

298 0

”वॉट्सऐप एक सर्विलांस टूल है। वह अपने यूजर्स पर नजर रखता है। वॉट्सऐप यूजर्स के डेटा को जासूसी के लिए उपलब्ध कराता है। वॉट्सऐप सरकार, एजेंसी और हैकर्स को मैसेज का एक्सेस देता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिलकुल सुरक्षित नहीं है।”

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर ये तमाम आरोप लगाए हैं टेलीग्राम (Telegram) के CEO Pavel Durov ने। टेलीग्राम के संस्थापक का कहना है कि वॉट्सऐप यूजर्स के फोन की हर चीज तक हैकर्स की पूरी पहुंच होती है।

उन्होंने लोगों से अपने फोन को हैक होने से बचाने के लिए व्हाट्सएप को छोड़कर किसी भी दूसरे मैसेजिंग ऐप का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि आप भले ही Telegram यूज न करें, लेकिन WhatsApp को इस्तेमाल करना बंद कर दें।

13 साल से हो रही है जसूसी

वॉट्सऐप जनवरी 2009 में लॉन्च हुआ था। Pavel Durov का दावा है कि कंपनी अपने यूजर्स के डेटा को गत 13 साल से जासूसी के लिए उपलब्ध करवा रही है। Durov का ये आरोप चौकाने वाला है कि वॉट्सऐप में सिक्योरिटी संबंधी जो खामियां नजर आती हैं, वो दरअसल कंपनी ने जानबूझ कर छोड़ रखी हैं।

‘सरकार को दिया जाता है आपके मैसेज का एक्सेस’

CEO Pavel Durov ने वॉट्सऐप पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए आगे कहा कि कंपनी अपने यूजर्स के मैसेज का एक्सेस सरकार, एजेंसी और हैकर्स को देती है। वॉट्सऐप को हर वर्ग के लिए असुरक्षित बताते हुए उन्होंने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अगर आपके फोन में वॉट्सऐप है तो आपका डेटा एक्सेस किया जा सकता है।

दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप है वॉट्सऐप

Durov पहले भी दावा कर चुके हैं कि व्हाट्सऐप तब तक सुरक्षित नहीं होगा जब तक उसके काम करने के तरीकों में मूलभूत परिवर्तन नहीं किया जाता। टेलीग्राम खुद को सिक्योर ऐप बताता है, उसके 700 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं।

हालांकि वॉट्सऐप की तुलना में टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या अभी भी बहुत कम है। वॉट्सऐप के दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन यूजर्स हैं। यह चीनी स्वामित्व वाले ऐप वीचैट और फेसबुक मैसेंजर से भी आगे है। इस तरह यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इंटरनेट बंद करने में लगातार पांचवें साल दुनिया में टॉप पर भारत, साल 2022 में सबसे ज्यादा बार पाबंदी

Posted by - March 1, 2023 0
दुनिया भर में इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में लगातार पांचवें साल भारत सबसे आगे हैं। इंटरनेट सर्विस ठप…

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आई एक और खुशखबरी, Micron गुजरात में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट

Posted by - June 23, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान एक खुशखबरी सामने आई है। भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में हब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *