चौथी वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए ट्रेन की खूबियां

209 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमचाल प्रदेश के ऊना से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उसका उद्घाटन कर दिया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। यह ऊना हिमाचल दिन में 10.34 बजे पहुंच जाएगी।

इसके बाद यह 11.05 बजे अपने गंतव्य अंब अंदौरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी। शाम में 18.25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इसक पहले देश में तीन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो चुका है यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह केवल 52 सेकंड में 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

इसके पहले देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलाई गई थी। वहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलाई गई है जिसके बाद हाल में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच शुरुआत की गई है जिस पर अभी हाल के दिनों में ट्रैक पर गाय भैंसों के आ जाने की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। आइए आपको बताते हैं देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कौन-कौन सी खूबियां हैं जो इस अन्य ट्रेनों से अलग करती हैं।

1.वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफो सिस्टम लगा होगा जो आपको ट्रेन की लोकेशन के बारे में बताएगा कि वो कहां है।

2. ये ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी ताकि आप पूरी तरह से सुरक्षा की निगरानी में रहें ताकि कोई हादसा हो तो वो आपको दिखाई दे।

3. वंदे भारत ट्रेन में वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट है

4.वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर की सुविधा है

5.नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है।

6.ट्रेन कवच के तहत इस ट्रेन के हर कोच में 4 इमरजेंसी विंडो जोड़े गए हैं।

7.वंदे भारत ट्रेन में 4 इमरजेंसी विंडो के जोड़े जाने से इसम सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।

धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल को हजारो करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल वासियों को धनतेरस और दिवाली से पहले हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने यहां इतना समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं पिछली यादें सामने आ जाती हैं। मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

पीएम मोदी लगभग 7,981 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के शिलान्यास के अलावा हरोली में 1923 करोड़ की लागत से बने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) का लोकार्पण भी किया। यह 128 करोड़ रुपए की लागत की परियोजना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एक और लोन घोटाला: इस बड़ी कंपनी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, जानिए कैसे किया फ्रॉड

Posted by - September 22, 2022 0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कानपुर में एक बड़े घोटाले का खुलासा किया है। सीबीआई ने कानपुर की कंपनी रोटोमैक…

भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कर रही है कंट्रोल, होशियारपुर में राहुल गांधी ने जड़े कई आरोप

Posted by - January 17, 2023 0
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज होशियारपुर से शुरू हुई। होशियारपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मंगलवार को…

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र का राज्‍यों को सख्‍त निर्देश, 28 फरवरी तक बढ़ाई कोरोना पाबंदी

Posted by - January 27, 2022 0
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने आज एक…

जोशीमठ प्रभावितों को राहत : कैबिनेट के अहम फैसले, बिजली-पानी बिल और साल भर के लिए लोन माफ

Posted by - January 13, 2023 0
जोशीमठ भू धंसाव से प्रभावित लोग अपने जीवन को लेकर बेहद चिंतित हैं। आगे क्या होगा, सभी के मन में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *