Bihar : दिल्ली से कोलकाता जा रही ट्रेन में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूट पाट, दुरंतो एक्सप्रेस की घटना

318 0

बिहार में दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए। यह घटना नई दिल्ली से कोलकाता जा रही गाड़ी संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक के सहारे बदमाशों ने चलती ट्रेन में यात्रियों से सामान और रूपये लूट लिए। लुटेरों ने कई यात्रियों से बंदूक की नोक पर जबरन उनका पर्स, मोबाइल और गहने छीन लिए। पुलिस के मुताबिक, ट्रेन बिहार के बख्तियारपुर से गुजर रही थी उसी वक्‍त चेन पुलिंग की घटना हुई।

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन बिहार के पटना को पार कर रही थी तो लगभग 10 किमी बाद ही अचानक किसी ने ट्रेन की चेन खींची। यात्रियों ने बताया कि रविवार रात करीब 3 बजे ट्रेन पटना से आगे निकली ही थी कि बोगी में पहले से सवार गिरोह के लुटेरे ने चैन खींची। ट्रेन के रुकने के बाद लगभग 20 हथियारबंद बदमाश ट्रेन की 6-7 बोगीयों में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरों ने कथित तौर पर कई यात्रियों का सामान और कीमती सामान उनसे छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद 5 मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।

कई लोगों ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। दानापुर RPF के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे ट्रेन जब जसीडीह पहुंची तो लूट के शिकार चार यात्रियों ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 गिरफ्तार, गए जेल

Posted by - May 6, 2022 0
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में शुक्रवार को खैरा थानाध्यक्ष एवं सशस्त्रबल ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले…

बकरीद व श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक-असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

Posted by - July 8, 2022 0
गिद्धौऱ।  मुस्लिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद व श्रावणी मेला को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर…

लालू यादव को अपनी किडनी देगी उनकी बेटी, सिंगापुर में होगा ट्रांसप्लांट

Posted by - November 10, 2022 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अक्टूबर महीने में सिंगापुर में डॉक्टरों से अपना चेकअप कराया।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *