ब्लू टिक चार्ज के चलते Twitter छोड़ने का है प्लान, देखें ये पांच Alternative Apps

218 0

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी कुछ बदल रहा है, जब से Elon Musk ने Blue Tick के लिए पैसे वसूल करने की बात कही है तभी से यूजर्स ट्विटर का विकल्प या फिर कह लीजिए अल्टरनेटिव ऐप्स तलाश करने लगे हैं. हम इस लेख में आपको 5 अल्टरनेटिव ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mastodon: मास्टोडन एप एक ओपन-सोर्स और फ्री सॉफ्टवेयर है जो यूजर्स को अपनी खुद की सोशल नेटवर्किंग साइट चलाने की अनुमति देता है. बता दें कि यह ट्विटर जैसे माइक्रोब्लॉगिंग फीचर्स देता है.

Koo: बता दें कि ये एक सोशल न्यूज एंड ओपिनियन शेयरिंग माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको लेटेस्ट न्यूज, दिलचस्प डेली टॉपिक्स और न्यूज अपडेट्स मिलते रहेंगे. ये मोबाइल ऐप 10 भारतीय भाषाओं में यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Tooter: टुटर एप यूजर्स को शॉर्ट मैसेज पोस्ट करने की अनुमति देता है बता दें कि इस एप पर इन शॉर्ट मैसेज को टुट्स कहा जाता है. यूजर इस प्लेटफॉर्म पर पिक्चर, टेक्स्ट और वीडियो आदि कुछ भी शेयर कर सकते हैं. Twitter की तरह इस एप पर भी आपको किसी को और कोई आपको फॉलो कर सकता है.आपने जिन यूजर्स को फॉलो किया है उनके द्वारा किए गए टुट्स आपको आपकी टाइमलाइन पर दिखने लगेंगे. इतना ही नहीं, आपको पोस्ट किए गए टुट पर रिप्लाई करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

Tribel: ट्राइबल एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जो कस्टमाइजेबल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से यूजर एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं. बता दें कि ये ऐप न्यूज फीड्स को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है, जी हां आप एक या फिर एक से ज्यादा टॉपिक्स को चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, आप अपने पोस्ट के लिए टारगेट ऑडियंस को चुन सकते हैं.

MitraSetu (Indian Social Media): मित्रसेतु बता दें कि ये एक भारतीय सोशल मीडिया एप है जो मैसेंजर की सुविधा के साथ आता है. बता दें कि इस एप में मौजूद मैसेंजर का इस्तेमाल कर आप स्टीकर्स, इमेज, वीडियो और दस्तावेज को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. ये ऐप आपको पोस्ट, पेज, मल्टीमीडिया फाइल्स, ग्रुप्स क्रिएट करने और पोस्ट को शेयर करने जैसे कई फीचर्स देगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एलन मस्क ने Twitter CEO की कुर्सी पर कुत्ते को बैठाया, ट्वीट कर कहा- ये दूसरों से बेहतर

Posted by - February 15, 2023 0
ट्विटर सीईओ एलन मस्क लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं, अक्सर वह अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहते…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *