एलन मस्क ने Twitter CEO की कुर्सी पर कुत्ते को बैठाया, ट्वीट कर कहा- ये दूसरों से बेहतर

131 0

ट्विटर सीईओ एलन मस्क लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं, अक्सर वह अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब उन्होंने अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर कर उसे ट्विटर का नया CEO बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य लोगों से अच्छा सीईओ अपने कुत्ते को बताया है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

एलन मस्क ने शेयर की तस्वीर

एलन मस्क ने 15 फरवरी को ऑफिस के चेयर पर बैठे कुत्ते की तस्वीर शेयर की है, जो CEO लिखा हुआ टीशर्ट पहना हुआ है। इतना ही नहीं, उसके सामने टेबल पर ट्विटर के लोगो वाले कुछ कागज भी रखे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि ट्विटर का नया CEO सबसे वाकई गजब है, यह दूसरों से बहुत अच्छा है। एलन मस्क ने एक बाद एक तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका कुत्ता ऑफिस की चेयर पर बैठा हुआ है।

यूजर्स की प्रतिकियाएं

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और कई तरह के कयास लगा रहे हैं। @KavehMadani यूजर ने लिखा कि क्या ट्विटर का नया नेतृत्व, पशुओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने का विकल्प भी बनाएगा? एक यूजर ने पूछा कि नए ट्विटर CEO का हैंडल क्या है? @Irudravs युजर ने लिखा कि पराग अग्रवाल की जगह क्या सही इंसान ने ली है।

@kuw_sky यूजर ने लिखा कि इस CEO के नेक इरादे हैं क्योंकि ये वफादार है। एक यूजर ने लिखा कि ईमानदारी से बताऊं तो वह तुमसे बुरा नहीं हो सकता। और संभावना तो यह है कि वह काफी सुधार करेगा। @mishaboar यूजर ने लिखा हम इसी तरह के कंटेंट के लिए ही तो शायद ट्विटर चला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कंपनी तभी बेहतर परफॉर्म करती है जब दोनों (ओनर और सीईओ) की प्रोफाइल मैच होती है।

बता दें कि एलन मस्क के इस ट्वीट को ट्विटर के पुराने CEO पराग अग्रवाल से जोड़ कर देखा जा रहा है। कई लोगों ने ट्वीट कर इसी तरफ इशारा किया है। एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद CEO पराग अग्रवाल समेत कई कर्मचारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मस्क ने अपने Shiba Inu डॉग की कुछ फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वह सीईओ की चेयर पर बैठा नजर आ रहा है। कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर भी देख रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूरे देश में जल्द मिलेगा Reliance Jio का सस्ता 5G नेटवर्क, जियो ने लगाई सबसे बड़ी बोली

Posted by - August 2, 2022 0
देश में आधिकारिक तौर पर 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी…

छंटनी करने वालों में अब Google भी हुई शामिल, 10 हजार को नौकरी से निकालने की तैयारी

Posted by - November 22, 2022 0
ट्विटर के द्वारा अपने कर्मचारियों को निकालने जाने के बाद शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. अब इस…

फेसबुक का बदल गया नाम, अब ‘मेटा’ के नाम से जाना जाएगा, मार्क जकरबर्ग का ऐलान

Posted by - October 29, 2021 0
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की होल्डिंग कंपनी का नाम अब बदल गया है। फेसबुक की तरफ से गुरुवार को जानकारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *