मुकेश अंबानी की जिओ में पैसा लगाने वाली गूगल अब कर रही एयरटेल से बात

777 0

मुकेश अंबानी की रिलायंस के जियो (Reliance JIO) में मोटा पैसा लगाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से बात कर रही है। यह दावा एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में किया गया है।

खबर के मुताबिक, सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली यूएस कंपनी एयरटेल में पैसा लगाने के लिए बातचीत के “एडवांस स्टेज” में जा चुकी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले शीर्ष सूत्रों के हवाले से अखबार ने आगे बताया गया कि गूगल एयरटेल में काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकती है।

बताया गया कि फिलहाल गूगल एयरटेल में निवेश के लिए संबंधित नियम और शर्तों को लेकर काम में जुटा है। दोनों कंपनियों की अंदरूनी और बाहरी व लीगल और एमएंडए (मर्जर एंड एक्विजिशन) टीम हिस्सेदार बिक्री के प्रश्नों पर विचार विमर्श में जुटी है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस बारे में पूछे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया।

वैसे, यह भी चर्चा है कि अगर गूगल और एयरटेल की यह डील होती है, तब कैश की किल्लत का सामना कर रही एयरटेल और उनके मालिकान सुनील मित्तल के लिए यह थोड़ी राहत की बात होगी।

रविवार को एयरटेल के बोर्ड की मीटिंग है, जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि कंपनी पर जून के अंत में लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था और वह स्वतंत्र रूप से टैरिफ बढ़ाने में असमर्थ है। सूत्रों ने बताया कि गूगल के साथ एयरटेल की डील अगर होती है, तब यह कंपनी के लिए मेगा कॉन्फिडेंस बूस्टर के तौर पर होगा।

दरअसल, गूगल ने हाल ही में 34 हजार करोड़ का निवेश रिलायंस जियो प्लैटफॉर्म्स में किया था। रोचक बात है कि अब उसने ऐसी कंपनी में निवेश का मूड बनाया है, जो जियो को टेलीकॉम सेक्टर में कांटे की टक्कर देती है।

अंबानी के जियो लाने के बाद भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के वित्तीय ढांचे में काफी खलबली मच गई थी। जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम इंडस्ट्री का 75 फीसदी जो हिस्सा वॉइस से आता था, उसे जियो ने आकर मुफ्त कर दिया। साथ ही इंटरनेट डेटा भी बाकी कंपनियों की तुलना में खासा सस्ता दिया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

टेंशन खत्म! WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद करें Edit, जानें इस नए फीचर से जुड़ी हर जानकारी

Posted by - June 1, 2022 0
WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मालिकाना हक…

आपको मुसीबत में डाल सकता है यह नया केवाईसी फ्रॉड, बैंकिंग सर्विस के नाम पर सरेआम हो रही धोखाधड़ी

Posted by - February 10, 2022 0
आजकल सबसे अधिक फ्रॉड ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर हो रहा है. धोखेबाज खुद को सर्विस प्रोवाइडर बताते हुए आपको…

300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश हुआ ये धमाकेदार प्लान, डेटा, कॉल्स, SMS सबकुछ मिलेगा

Posted by - August 5, 2022 0
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बहुत ही आकर्षक प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। ये…

धमाकेदार प्लान: 1198 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी, हर महीने 3GB डेटा, कॉल्स और SMS भी

Posted by - October 29, 2022 0
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने फेस्टिवल सीजन में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ ऑफर्स को पेश किया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *