‘आपका बेटा बनकर फिर लौटूंगा तब शादी मत करवाना’, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर खत्म की जिंदगी

189 0

उत्तर प्रदेश के औरेया में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर एक लड़के ने खुदकुशी कर ली. यह मामला दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है. आरोप है कि माता-पिता की गैरमौजूदगी में अमित के ससुराल वाले उसे घर आकर न सिर्फ टॉर्चर करते बल्कि धमकी भी देते थे. इतना ही नहीं पत्नी रचना ने भी उस पर कई मुकदमे दर्ज कराए थे. घर में हर दिन बढ़ते क्लेश की वजह से अमित ने अमित ने कई बार अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन उसके माता-पिता ने उसको बचा लिया.

इस बार अमित के माता-पिता घर में नहीं थे. डिप्रेशन में आकर उसने खुदकुशी कर ली.आत्महत्या करने से पहले अमित ने अपने पिता को कई वॉट्सऐप मेसेज किए और अपना दर्द बताया. रोती बिलखती बुजुर्ग मां ने चीख चीख कर अपनी आप बीती बयां की. वह पुलिस ने न्याय की गुहार लगा रही है. बता दें कि बुजुर्ग महिला के बेटे अमित ने खुदकुशी करने से पहले अपने पिता को वॉट्सऐप मैसेज भेजा था.

‘पापा मैं गलत नहीं हूं, माफ करना’

उस मैसेज में लिखा था कि,’ माफ करना पापा मैं गलत नहीं हूं.ये लोग आपको भगाने के बाद भी शांत नहीं हैं. रचना की मम्मी तो आप लोगों से लड़ने की बात कह रही थीं. ये सभी दो दिन से मुझे परेशान कर रहे है. पापा कल ये लोग मुझे मारने आ रहे है. आज मुझे पूरे दिन घर से भगा दिया और रात को 9 बजे आया तो गाली गलौज कर आरोप लगाने लगे और मारने की धमकी दे रहे है. ये लोग मुझे मार देंगे और आप लोगो को फांसाने की धमकी दे रहे है पापा माफ कर देना अब में टूट चुका हूं. सारे जेवर भी रख लिए है. आप लोग बहुत अच्छे है मुझे फिर आना है आप लोगों के पास. अगली बार मेरी शादी नहीं करवाना’.

डिप्रेशन में आकर अमित ने की खुदकुशी

अमित ने खुदकुशी से पहले एक के बाद एक कई वॉट्सऐप मैसेज अपने पिता को किए थे. और अब पीड़ित परिवार अपने बेटे के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. अमित आज भले ही इस दुनिया से दूर जा चुका है. लेकिन दुनिया छोड़ने की पीछे की वजह को भी उनसे खुद ही बता दिया. पिता को मौत से पहले किए गए मैसेज ने अमित की दर्द भरी जिंदगी से पर्दा को हटा दिया.बता दें कि अमित की शादी 6 साल पहले औरैया सदर से हुई थी. एक चार साल की बेटी होने के बाद भी अमित और उसकी पत्नी रचना के बीच अक्सर झगड़ा होता था. घर में रोज हो रहे झगड़े की वजह से अमित के माता-पिता लखनऊ में अपनी बेटी के पास रहने चले गए.

मायकेवालों के साथ पत्नी फरार

घर से हो रहे क्लेश से तंग आकर अमित ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना की खबर जैसे ही उसके माता-पिता को लगी वह तुरंत घर पहुंचे, लेकिन तब तरक पत्नी अपने मायके वालों के साथ फरार हो चुकी थी. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक चारु निगम के अनुसार सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्ट्या घटना आत्महत्या की है. लेकिन पिता के द्वारा व्हाट्सएप चैटिंग दिखाई है , सभी बिंदुओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना के डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक और घातक वेरिएंट पहुंचा भारत, ब्रिटेन में मचा चुका है तबाही

Posted by - October 25, 2021 0
भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संकेत दिखाई दे रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बंगाल में स्थिति…

पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बढ़ा तनाव, धार्मिक स्थल पर पथराव… महाराष्ट्र के सतारा में भिड़े दो समुदाय

Posted by - September 11, 2023 0
महाराष्ट्र के सतारा जिले में दो समुदायों के बीच रविवार को तनाव बढ़ गया. यहां पर कई जगहों पर पथराव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *