कम्युनिस्टों भारत छोड़ो…JNU की दीवार पर हिंदू रक्षा दल ने लिखे भड़काऊ नारे

186 0

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में परिसर के अंदर दीवारों पर ब्राह्मण, बनिया विरोधी नारे लिखे मिलने के एक दिन बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता जेएनयू कैंपस मेन गेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने गेट के पास वाले दीवार पर स्प्रे पेंट से कम्युनिस्टों भारत छोड़ो- जिहादियों भारत छोड़ो के नारे लिखे . वहीं, हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा जेएनयू में जो नारे वाली घटना हुई है, वह उनके कार्यकर्ताओं ने की है.

इस बीच जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखे जाने के बाद मचे बवाल को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है. जहां जेएनयू प्रशासन ने शुक्रवार को अपने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही जेएनयू प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर कहा कि सभी स्कूल और केंद्रों में केवल एक ही प्रवेश और निकास बिंदु होगा.

स्टूडेंट और कर्मचारियों से सतर्क रहने कि अपील की

जेएनयू परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत किए जाने के एक दिन बाद कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने शुक्रवार को विद्यार्थियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. जेएनयू के रजिस्ट्रार रविकेश ने कहा कि कुलपति पंडित ने शुक्रवार को एसआईएस-1 और एसआईएस-2 का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और उनसे सतर्क रहने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. जहां जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के संगठनों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर में शांति बनाए रखने के लिए मामले की स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की.

ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगालिखे थे भड़काऊ नारे

वहीं, इससे पहले, छात्रों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- द्वितीय की इमारत की जिन दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए थे, उन्हें तोड़े जाने का दावा किया. इन नारों में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के सदस्यों से विश्वविद्यालय और देश छोड़ने को कहा गया है.

वहीं, जेएनयू की महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर कुछ नारे हैं कि ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो और ब्राह्मण-बनिया, हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं! हम बदला लेंगे.

जातिसूचक नारों पर JNU ने जारी की एडवायजरी

हालांकि, जेएनयू प्रशासन का कहना है कि परिसर में मौजूदा सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी जारी की है. जहां बताया गया है कि सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.इसके साथ ही कैंपस में’सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए. इस तरह की चेतावनी वाले बोर्ड सभी स्कूल और सेंटरों की बिल्डिंग में उचित जगह पर लगाए जाएंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

फूलों की बजाए पेन-कॉपी, सभी को नमस्ते और नहीं खरीदी जाएंगी नई कारें- मंत्रियों के लिए तेजस्वी के निर्देश

Posted by - August 20, 2022 0
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी हैं कि कोई मंत्री विभाग…

रामगढ़ उपचुनाव की मतगणना जारी- पांचवे राउंड की गिनती में आजसू की सुनीता चौधरी 19529 वोट से आगे

Posted by - March 2, 2023 0
रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों का रुझान आने लगा है। अब तक पांच राउंड की गिनती के आधारिक आंकड़े आये हैं…

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत नहीं लड़ेगे विधानसभा चुनाव, बहू को चुनावी मैदान में उतारेंगे

Posted by - January 21, 2022 0
उत्तराखंड के मंत्री रहे हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होते ही खबर आई है कि  हरक सिंह रावत…

ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की है मांग

Posted by - May 11, 2022 0
ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। इससे पहले सुनवाई के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *