फूलों की बजाए पेन-कॉपी, सभी को नमस्ते और नहीं खरीदी जाएंगी नई कारें- मंत्रियों के लिए तेजस्वी के निर्देश

224 0

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी हैं कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा। इसके अलावा मंत्रियों को गुलदस्ता की जगह किताब-कलम लेने-देने को बढ़ावा देने के लिए भी कहा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा है कि कि मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों को नसीहत दी है कि कोई भी उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम। नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा देंगे। साथ ही सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार करेंगे।

किसी को पांव नहीं छूने देंगे: उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे। सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

सोशल मीडिया पर करें प्रचार: तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों से आग्रह किया कि किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे। सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे। सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार और अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। आरजेडी के पास सबसे अधिक विधायकों की संख्या होने के कारण उनके कोटे से कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। जबकि जेडीयू की ओर से 11 मंत्रियों ने शपथ ली। कांग्रेस के कोटे से भी दो विधायक मंत्री बनाए गए हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री बनाए गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, ओम प्रकाश राजभर ने EC को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा

Posted by - February 15, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर…

UP: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच योगी सरकार ने जारी किया आदेश

Posted by - January 1, 2022 0
यूपी में कोरोना संक्रमण (UP Corona Infection) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया…

गुजरात के कलोल में बड़ा हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत; 7 घायल

Posted by - May 10, 2023 0
गुजरात के गांधीनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (GSRTC)…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *