UP: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच योगी सरकार ने जारी किया आदेश

630 0

यूपी में कोरोना संक्रमण (UP Corona Infection) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी की जेलों में बंद कैदियों को फिलहाल उनके परिवारों से नहीं मिलने दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यूपी के पुलिस महानिदेशक के नाम एक पत्र जारी किया है. इस शासनादेश में कहा गया है कि जेल में बंद बंदियों को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाने के लिए अगले आदेश तक उन्हें परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाए. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि 16 अगस्त 2021 को निरुद्ध बंदियों (UP Prisoners) को उनके परिवारों से मिलने की परमिशन दी गई थी. लेकिन कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवार से मिलने की परमिशन एक बार फिर से रोकी जा रही है. उन्होंने कहा है कि जेलों (UP Jail) को सख्ती से इस आदेश का पालन करना होगा.

कैदियों से नहीं मिल सकेगा परिवार

बता दें कि पहले भी संक्रमण की वजह से कैदियों के आगंतुकों से मिलने पर रोक लगा दी गई थी. करीब 6 महीने के बाद अगस्त 2021 में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ परिवार से मिलने की परमिशन दी गई थी. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कैदियों को उनके परिवार से मिलने पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अगस्त महीने में एक बार फिर से मिलने की परमिशन दे दी गई थी. देशभर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से जेलों में पाबंदी

यही वजह है कि एक बार फिर से बंदियों के उनके परिवार से मिलने पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने यह कदम जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी बड़ी संख्या मे जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित हो गए थे. दरअसल कैदियों से मिलने बाहर से लोग आते हैं,ऐसे में कैदियों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. अगर एक कैदी संक्रमित होता है, तो इससे जेल के दूसरे कौदियों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. यही वजह है कि एहतियात के तौर पर सरकार ने समय रहते यह बड़ा कदम उठाया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक जेल के बंदी अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पडोसी देश पाक और चीन को दी चेतावनी- कहा सीमा लांघी तो सर्जिकल या एयर स्ट्राइक से नहीं चूकेंगे  

Posted by - November 20, 2021 0
शहीद सम्मान समारोह में पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को चेताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान…

SC से HC के फैसले पर रोक, नौकरियों में स्थानीयों के लिए जारी रहेगा 75% आरक्षण

Posted by - February 17, 2022 0
हरियाणा में राज्य नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलने वाले फैसले पर हाईकोर्ट की लगी रोक को…

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मिली जमानत, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में गया था जेल

Posted by - February 10, 2022 0
लखीमपुर हिंसा मामले में जेल गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गुरुवार को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *