योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, ओम प्रकाश राजभर ने EC को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा

458 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी हत्या की आशंका जताई है और उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने लिए और अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए सुरक्षा की मांग भी की है। ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को भी टिकट दिया है जबकि मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी की बेटे अब्बास अंसारी को भी उम्मीदवार बनाया है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और योगी के गुंडे काले कोट में आए थे।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।

बता दें कि कल 14 फरवरी को बनारस जिले की शिवपुर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का विरोध किया। बता दें कि अरविंद राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार है। अरविंद राजभर, ओमप्रकाश राजभर के बेटे भी हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ था और पार्टी के चार विधायक भी जीते थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। 10 फरवरी और 14 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण, 3 मार्च को छठे चरण और और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, इस बार श्रद्धालुओं के लिए होगी यह खास सुविधा

Posted by - April 5, 2023 0
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा 25 अप्रैल को…

दिल्ली में घर के अंदर मृत पाई गई फैशन डिजाइनर, संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत

Posted by - July 21, 2023 0
दिल्ली में गुरुवार को एक फैशन डिजाइनर संदिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर मृत पाई गई। मामले की सूचना मिलने…

UP: कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान को अवैध हथियार मामले में एक साल सजा,कोर्ट से आदेश की प्रति लेकर भागने का आरोप!

Posted by - August 8, 2022 0
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, एवं वस्त्रोद्योग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…

सुन लो मेरी शहजादी… इंदौर की मुस्लिम बस्ती में लगे पोस्टर पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

Posted by - August 12, 2023 0
इंदौर की मुस्लिम बस्तियों में इन दिनों दो पोस्टर्स शहर भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इनके कई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *