25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, इस बार श्रद्धालुओं के लिए होगी यह खास सुविधा

132 0

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा 25 अप्रैल को शुरू होने वाली है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि भक्त पैदल चलने के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे।इस बार मिलेगी हेलीकॉप्टर की सुविधाराज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Council) ने मार्च में कहा था कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बताया है, “अब तक 6.34 लाख से अधिक भक्तों ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए और 2.01 लाख बद्रीनाथ धाम के लिए, 95,107 यमनोत्री के लिए और 96,449 गंगोत्री धाम के लिए किए गए हैं।”

स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा था, ”चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा। इस सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियतें मिलेंगी। चार धाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम होगा।”इससे पहले 11 मार्च को रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू कर दी थी।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है। ये चारों स्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है।ऊंचाई वाले मंदिर हर साल लगभग छह महीने के लिए बंद रहते हैं। ये मंदिर गर्मियों में (अप्रैल या मई) खुलते हैं और सर्दियों की शुरुआत (अक्टूबर या नवंबर) में बंद हो जाते हैं। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। केदारनाथ 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ 27 अप्रैल को खुलेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को NCW का नोटिस, 28 दिसम्बर को किया तलब

Posted by - December 20, 2022 0
वाराणसी से कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय ने एक विवादित बयान देकर इस भयंकर सर्दी में यूपी से लेकर…

पूरा देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही हैं- प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय, लोगों ने भी घेरा

Posted by - December 10, 2021 0
तमिलनाडु में हादसे का शिकार हुए जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *