Rotomac Global पर CBI का चाबुक! 750 करोड़ के फ्रॉड में डायरेक्टर्स के खिलाफ केस

261 0

पेन और पेंसिल बनाने वाली रोटोमैक ग्लोबल (Rotomac Global) कंपनी और उसके निदेशकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार (16 नवंबर, 2022) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) से जुड़े कथित तौर पर 750 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह जानकारी मामले से जुड़े अफसरों की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को दी गई है।

दरअसल, मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) की इस कंपनी पर बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के नेतृत्व वाले सात बैंकों के गठजोड़ (कंसोर्टियम) का कुल 2,919 करोड़ रुपए का बकाया है। इसी बकाए में इंडियन ओवरसीज बैंक का हिस्सा 23 फीसदी है।

जांच एजेंसी ने कंपनी और उसके निदेशकों साधना कोठारी और राहुल कोठारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अलावा आपराधिक साजिश (120-बी) और धोखाधड़ी (420) से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। बैंकों के गठजोड़ के सदस्यों की शिकायतों के आधार पर कंपनी पहले से ही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में है।

सीबीआई को अपनी शिकायत में इंडियन ओवरसीज बैंक ने आरोप लगाया कि कंपनी को 28 जून, 2012 को 500 करोड़ रुपये की गैर-कोष आधारित राशि सीमा स्वीकृत की गई थी। वहीं, 750.54 करोड़ रुपए की बकाया राशि में चूक के बाद खाते को 30 जून, 2016 को गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया था। बैंक ने आरोप लगाया कि कंपनी की विदेशी व्यापार जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने 11 साख पत्र (एलसी) जारी किए थे। ये सभी पत्र ट्रांसफर कर दिए गए थे, जो 743.63 करोड़ रुपये के बराबर है।

बैंक का आरोप है कि दस्तावेजों के अभाव में लदान के बिलों में दावा किए गए व्यापारिक जहाज और यात्राओं की प्रामाणिकता पर संदेह है। बैंक की ओर से किए गए फॉरेंसिक ऑडिट में बही-खाते में कथित हेरफेर और एलसी से उत्पन्न होने वाली देनदारियों का खुलासा न करने के संकेत मिले थे। ऑडिट में लेखापरीक्षा में बिक्री अनुबंधों, लदान के बिलों और संबंधित यात्राओं में भी अनियमितताएं पाई गई हैं। कहा गया है कि कुल की 92 प्रतिशत यानी 26,143 करोड़ रुपये की बिक्री एक ही मालिक और समूह के चार पक्षों को की गई।

बैंक ने आरोप लगाया कि इन पक्षों या पार्टियों को प्रमुख आपूर्तिकर्ता रोटोमैक समूह था। वहीं इन पक्षों की ओर से खरीद करने वाला बंज ग्रुप था। रोटोमैक समूह को उत्पादों की बिक्री करने वाला प्रमुख विक्रेता बंज ग्रुप था। इन चारों विदेशी ग्राहकों का समूह के साथ संबंध था। कंपनी ने कथित रूप से बैंक के साथ धोखाधड़ी की और धन को इधर-उधर किया। इससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ और कंपनी ने खुद गलत तरीके से 750.54 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अभी इसकी वसूली नहीं हो सकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

करियप्पा ग्राउंड पर दिखा NCC कैडेट्स का पराक्रम, PM बोले- आने वाला 25 साल देशभक्ति के ज्वार का है

Posted by - January 28, 2022 0
नई दिल्ली : राजधानी के करियप्पा ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अनुशासन, निष्ठा, समर्पण, शौर्य एवं…

पैगंबर पर टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर बीजेपी की कार्रवाई क्यों , जानें पांच कारण

Posted by - June 6, 2022 0
बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड नवीन जिंदल के खिलाफ पैगंबर पर टिप्पणी के…

Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अगले आदेश तक जारी रहेगा शिवलिंग का संरक्षण

Posted by - November 11, 2022 0
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को एक अहम फैसले में…

किसान आंदोलन : एनएचआरसी ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस

Posted by - September 14, 2021 0
नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा ,उत्तरप्रदेश, भारत सरकार समेत अन्य संस्थानों को नोटिस भेज कर…

Golden Globes 2023: ‘आरआरआर’ की ऐतिहासिक जीत, ‘नाटू-नाटू’ गाने को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

Posted by - January 11, 2023 0
इस वक्त लॉस एंजिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का कार्यक्रम चल रहा है। ये अवॉर्ड फंक्शन कैलिफोर्निया के बेवर्ली…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *