Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अगले आदेश तक जारी रहेगा शिवलिंग का संरक्षण

237 0

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को एक अहम फैसले में कहा है कि शिवलिंग (Shivling) का संरक्षण अगले आदेश तक जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने आदेश को बरकरार रखा है। हिंदू पक्ष को इस मामले में जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया है।

बता दें, इसके पहले ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) की श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन, पूजा पाठ और अन्य मामलों के संरक्षण के लिए 21 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में हिन्दू पक्ष की ओर से कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग पर सुनवाई हुई थी। वहीं मुस्लिम पक्ष ने अधिवक्ता आयुक्त की कार्रवाई की मांग पर आपत्ति के लिए समय मांगा था। जिला जज ने इस पर 100 रुपये का जुर्माना सुनाते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 नवंबर की तारीख दे दी थी। वहीं इसके पहले श्रृंगार गौरी मामले में पक्षकार के लिए आए सभी आवेदनों को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर के लिए राखी सिंह सहित पांच महिलाओं ने याचिका डाली थी। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज हो गई थी। राखी सिंह सहित पांचो वादी महिलाओं ने अब एक बार फिर से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की मांग की थी। इन महिलाओं के इस प्रार्थना पत्र को 17 मई को अदालत के सामने रखा गया था।

इन पांचों महिलाओं की दी गई याचिका में कहा गया है कि 16 मई को कमीशन की कार्यवाही के दौरान सर्वे में मिले शिवलिंग को पूरब की ओर दीवार में दरवाजे को ईंट से ढका गया है। वहीं तहखाने में नंदी के सामने ये मलबा रखा गया है और उत्तर दिशा की ओर भी एक दीवार बनाई गई है। इसमें उन्होंने मांग की है कि दीवार व मलबे को हटाकर शिवलिंग की ऊंचाई, लंबाई व चौड़ाई के साथ ही तहखानों में सर्वे की कार्रवाई की जाए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

किसानों की अनदेखी और अवैध वसूली के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना

Posted by - November 3, 2022 0
सुखाड़ आपदा राहत की राशि ट्रांसफर करने में वास्तविक किसानों की अनदेखी एवं अवैध वसूली को लेकर प्रखंड कार्यालय प्रांगण…

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैन की मांग वाली याचिका

Posted by - February 10, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन बीबीसी पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *