हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर वोटिंग कल, मतदान से पहले सारी तैयारियां पूरी

236 0

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार (12 नवंबर) को मतदान होने हैं। हिमाचल में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है और कल होने वाले मतदान पर सभी की नजरें हैं। चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होने वाले मतदान के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी दिन गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे भी आएंगे। पिछली बार के चुनाव में हिमाचल की 68 सीटों में से 44 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी। जबकि, कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थी।

बागियों ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें

इस चुनाव में दोनों दलों को बागी उम्मीदवारों ने टेंशन दिया है और ऐसे में कुछ सीटों पर बेहद कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा ने 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसके बाद पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ा है। टिकट काटे जाने से नाराज विधायकों के बागी तेवरों ने बीजेपी को हलकान कर दिया है।

बागियों की नाराजगी के बीच, सत्ताधारी दल भाजपा हिमाचल के मिथक को तोड़ते हुए राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से उसे जोरदार टक्कर मिल रही है। भाजपा जहां स्टार प्रचारक पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनाव मैदान में

भाजपा और कांग्रेस के अलावा, राज्य में पहली बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है। पंजाब चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी अब पहाड़ी राज्य में भी सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि, कई नेताओं के पाला बदल लेने के कारण पार्टी को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सासाराम से हिंदू परिवार कर रहे हैं पलायन!, बिहार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

Posted by - April 1, 2023 0
बिहार के सासाराम और नालंदा में तनाव के बाद धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई…

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत का परचम लहराने वाले झारखंड के खिलाड़ियों ने पुरस्कार को लेने से किया इनकार, क्या थी वजह

Posted by - September 23, 2022 0
Ranchi awaz live कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाले झारखंड लॉन बॉल के खिलाड़ियों ने सम्मान राशि…

Bengal: हावड़ा में हिंसा पर HC ने ममता सरकार से तलब की रिपोर्ट, NCPCR चेयरमैन ने CP से मांगा जवाब

Posted by - April 3, 2023 0
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर में रामनवमी के दिन 30 मार्च को हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने…

MP: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस हाईकमान ने किया स्‍वीकार, गोविंद सिंह को सौंपी जिम्‍मेदारी

Posted by - April 28, 2022 0
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से गुरुवार को इस्तीफा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *