भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार: राहुल गांधी

112 0

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं। अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर अपनी तरफ से कुछ कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”

राहुल गांधी से पहले उनकी बहन प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

उन्होंने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में यह भी कहा, “राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?”

उन्होंने आगे कहा कि आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा। जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

राहुल गांधी आदतन अपराधी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी 7 जगह जमानत पर हैं, बार-बार झूठ बोलने, अवमानना के लिए इन्हें बेल दी गई। वे एक आदतन अपराधी हैं, इन्हें ऐसा लगता था कि देश का कानून या कोई व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता। इनके पास माफी मांगने के लिए 3 साल लेकिन इन्होंने माफी नहीं मांगी।

उन्होंने यहा भी कहा कि राहुल गांधी का पहले से ही असंसदीय आचरण रहा है, अहंकार इनका दिखता रहा है। क्या एक भी सही राय देने वाला कांग्रेस में नहीं बचा या जानबूझकर गलत सलाह दी गई। राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी का अध्यादेश फाड़ दिया था आज उन्हीं की पार्टी में से किसी ने खेल कर दिया इन्हें पता नहीं चला

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लद्दाख- पेंगोंग लेक पर चीन बना रहा ब्रिज? सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में भारत के लिए खतरे की आहट

Posted by - January 3, 2022 0
चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार पैंगोंग झील पर एक पुल का निर्माण कर…

मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी- राहुल गांधी

Posted by - October 19, 2022 0
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच बुधवार (19 अक्टूबर, 2022) को आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी…

दिल्ली पुलिस ने 3 दिन में 800 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, कांग्रेस कल देशभर के राजभवनों का करेगी घेराव

Posted by - June 15, 2022 0
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *