परमवीरों के नाम 21 द्वीप, पीएम मोदी बोले- पीढ़ियां याद रखेंगी आज का दिन

119 0

पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में अंडमान और निकोबार के इक्कीस बड़े अज्ञात द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया. पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण किया. पीएम ने कहा कि इन 21 द्वीपों को अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. आज के इस दिन को आजादी के अमृत काल के एक महतपूर्ण अध्याय के रूप में आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए ये द्वीप एक चिरंतर प्रेरणा का स्थल बनेंगे. मैं सभी को इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं.

यह दुर्भाग्य रहा कि सुभाष चंद्र बोस को भुलाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन जो वीर होते हैं वो अपनी स्मृति के लिए किसी के मोहताज नहीं होते हैं. हमने सुभाष बाबू की कर्तव्य पथ पर मूर्ति लगाने का काम किया, उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया. सेल्युलर जेल महज एक जेल नहीं, आजादी की लड़ाई का एक बहुत बड़ा तीर्थ स्थान है. देश के इसी हिस्से को सबसे पहले स्वतंत्रता प्राप्त होने का सम्मान मिला और स्वयं नेता जी द्वारा तिरंगा फहरा कर यह सम्मान मिला.

पीएम मोदी ने कहा कि अंडमान में जिस जगह नेता जी ने सबसे पहले तिरंगा फहराया था वहां आज गगनचुंबी तिरंगा आजादी हिन्द फौज के पराक्रम का गुणगान कर रहा है. समंदर किनारे लहराते तिरंगे को देख, यहां आने वाले लोगों में देशभक्ति का रोमांच बढ़ जाता है. अंडमान की ये धरती वो भूमि है, जिसके आसमान में पहली बार मुक्त तिरंगा फहरा था. उन्होंने कहा था कि सेल्यूलर जेल की कोठरियों से आज भी अप्रतिम पीड़ा के साथ-साथ उस अभूतपूर्व जज़्बे के स्वर सुनाई पड़ते हैं.

21 परमवीरों के नाम अंडमान के 21 द्वीप

अब से अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों को भारत के 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नामों से जाना जाएगा. 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता, जिनके नाम पर द्वीपों का नाम रखा गया है: मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, एम.एम. द्वितीय लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (माननीय कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव.

अंडमान में आज अमित शाह भी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में तिरंगा फहराया. शाह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात पोर्ट ब्लेयर पहुंचे थे. शाह के सेलुलर जेल का दौरा करने की भी संभावना है, जहां भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान कई स्वतंत्रता सेनानियों को रखा गया था. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जापान का कब्जा था और इसे औपचारिक रूप से 29 दिसंबर 1943 को नेताजी की आज़ाद हिंद सरकार को सौंप दिया गया था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बहन ने भाई को 8 हिस्सों में काटकर, 3 बैग में पैक कर फेंका, लाश का सिर कर दिया गायब, अब ऐसा खुला हत्या का राज

Posted by - June 19, 2023 0
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के जिगनी इलाके में 8 साल पहले एक सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।…

राम मंदिर’ के लिए आगे आया मुस्लिम परिवार, दान की 2.5 करोड़ की पुश्तैनी जमीन

Posted by - March 22, 2022 0
पटना : बिहार में एक मुस्लिम परिवार ने सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे की मिसाल पेश की है। इस मुस्लिम परिवार…

हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC में सुनवाई, एडवोकेट जनरल ने कहा- वर्दी तय करने का फैसला संस्थानों पर

Posted by - February 21, 2022 0
हिजाब विवाद (Hijab Row) पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई शुरू हो चुकी है. आज की सुनवाई…

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा ने दिया इस्तीफा

Posted by - December 25, 2021 0
उत्तराखंड बीजेपी में अंतर्कलह मची हुई है, राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *