बजट सत्र का दूसरा दिन : अडानी मामले पर फिर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

167 0

मंगलवार 14 मार्च को आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर जेपीसी की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। जबकि सत्ता पक्ष के सांसद राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर उनसे संसद में माफी मांगने की बात पर अडिग है। दोनों पक्षों के सांसद अपने-अपने दावे पर अडिग दिखे। संसद में हो रही नारेबाजी के कारण लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दूसरी ओर राज्यसभा की कार्यवाही अभी चल रही है। राज्यसभा में ऑस्कर में भारत का परचम लहराने के लिए नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को बधाई दी गई है।

पहले दिन भी हंगामे के कारण नहीं हो सका था काम-काज

संसद के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को इन्हीं दोनों मांगों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पूरे दिन सदन में हंगामा हुआ था। इस कारण पहले सदन को दोपहर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के स्थगित करना पड़ा था। आज यानी मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित कर दी गई।

भाजपा सांसद कर रहे राहुल गांधी से माफी की मांग

दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग की। कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के आरोप का नेतृत्व लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया, दोनों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की। विपक्षी दलों ने हालांकि इसे सरकार की ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया, क्योंकि भाजपा जेपीसी का जिक्र तक सुनना नहीं चाहती।

अडानी मामले में जेपीसी की मांग पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार अडाणी मुद्दे पर जांच से भाग रही है। हमारी बात नहीं सुनी जाती लेकिन हम विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेगे। विपक्ष के नेता अडानी मुद्दे पर वेल में आ गए और JPC की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

खरगे ने याद दिलाई चीन दौरे पर पीएम मोदी पर बयान

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, “मैं आपको चीन में दिए गए आपके बयान की याद दिलाना चाहता हूं। आपने कहा था – “पहले आपको भारतीय होने पर शर्म आती थी। अब आप देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं। क्या यह भारत और भारतीयों का अपमान नहीं था? अपने मंत्रियों से कहें कि वे अपनी यादें ताजा करें!”

संसद में हंगामे के लिए कांग्रेस सरकार को बता रही जिम्मेदार

कांग्रेस संसद में व्यवधान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, क्योंकि सदन के बाहर दिया गया बयान उसके लिए कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, संसद को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि सरकार काम करना नहीं चाहती।

इसने पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम की जांच के लिए जेपीसी की संयुक्त विपक्ष की मांग से ध्यान हटाने के लिए पूरी तरह से फर्जी मोड़ बनाया। इससे पहले, विपक्षी सदस्यों ने विजय चौक की ओर मार्च किया और खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तहत कानून का कोई शासन नहीं है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2.25 करोड़ लोगों को दी गयी वैक्सीन, दुनिया के सभी देश के लिए बना रिकॉर्ड, अक्टूबर तक 100 करोड़ का लक्ष्य

Posted by - September 18, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने कोरोना टीकाकरण में एक रिकॉर्ड बना डाला। देश में शुक्रवार…

एक्ट्रेस का आरोप- Uber ड्राइवर ने सूनसान जगह गाड़ी रोक बदतमीजी की, राहगीरों ने बचाया; पुलिस ने दबोचा

Posted by - October 17, 2022 0
ऐप बेस्ड कैब सर्विस उबर कंपनी के ड्राइवर की कई सारी शिकायत सारी आए दिन सुनने और पढ़ने को मिलती…

राहुल गांधी, शशि थरूर हिरासत में, महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

Posted by - August 5, 2022 0
देशभर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस…

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के शरीर से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा

Posted by - December 18, 2022 0
ड्रग्स की तस्करी के लिए स्मग्लर तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जिसका खुलासा एयरपोर्ट पर तैनात नारकोटिक्स, कस्टम विभाग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *