‘बाबरी मस्जिद नहीं, हमें चाहिए राम जन्मभूमि’, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- जब तक मोदी हैं राहुल कभी PM नहीं बन सकेंगे

168 0

कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है। चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है। सत्तारूढ़ भाजपा फिर से सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी पूरा दम लगाए है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कर्नाटक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ फायरब्रांड नेताओं के दौरे जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के फायरब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए बाबरी मस्जिद, राम जन्मभूमि के साथ-साथ पीएम मोदी और राहुल गांधी पर भी बहुत कुछ कहा। कर्नाटक के कनकगिरि में हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा, हमें अब बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए। हमें राम जन्मभूमि चाहिए। हमें भाजपा को सत्ता में लाना है। इसके साथ-साथ उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।

जब तक मोदी हैं, आप कभी पीएम नहीं बन पाएंगेः सरमा-

भाजपा नेता ने लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मोदी जी हैं, राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। राहुल गांधी पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए असम सीएम ने कहा, राहुल गांधी ने लंदन में भारत को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मैं उनसे चाहता हूं कि “जब तक मोदी जी हैं, आप कभी पीएम नहीं बन पाएंगे।

लंदन में भारत तोड़ो की बात करते हैं राहुल- हिमंत

कनकगिरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए असम सीएम सरमा ने आगे कहा, वह (राहुल गांधी) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कर्नाटक आते हैं और लंदन में ‘भारत तोड़ो’ के बारे में बात करते हैं। जब वे कर्नाटक आए तो मैंने उनसे पूछा कि आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं लेकिन 1947 में भारत को किसने तोड़ा? आपके नाना ने किया। सरमा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत की संसद को अपमानित किया जबकि मोदी जी जहां भी जाते हैं, मातृभूमि की तारीफ करते हैं।

राहुल को लेकर संसद में भी हुआ हंगामा-

मालूम हो कि राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर सोमवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा सांसदों ने ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयान को लेकर उनसे संसद में माफी मांगने की मांग की थी।

उल्लेखनीय हो कि लंदन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां दिए अपने स्पीच में भारत की न्यायपालिका, सेना और संसद को नियंत्रण में होने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी राज में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है। राहुल के इस बयान पर लगातार घमासान मचा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

व्याख्याओं के सातवें चरण का प्रशिक्षण शुरू

Posted by - November 23, 2022 0
बिहार के डायट , पीटीईसी सहित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त व्याख्याताओं के सातवें चरण प्रशिक्षण एससीईआरटी…

बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- 75 दिन तक 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री मिलेगा बूस्टर डोज

Posted by - July 13, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक और सौगात दी है। दरअसल कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार…

CM योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई, बोले-14 नवम्बर को काशी धाम में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति

Posted by - November 3, 2021 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कल सुनवाई

Posted by - January 6, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *