बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- 75 दिन तक 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री मिलेगा बूस्टर डोज

218 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक और सौगात दी है। दरअसल कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट मीटिंग में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मुफ्त बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मिल सकती है।

खास बात यह है कि ये सुविधा 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। सरकार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी। ऐसे में आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है जल्द ही CoWin एप पर जाएं और अपना स्लॉट बुक कराएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था।

75 दिन ही लगाई जाएगी मुफ्त बूस्टर डोज

दरअसल इस विशेष अभियान को सरकार सिर्फ 75 दिनों तक ही चलाएगी। इसके तहत पहले लगीं दो वैक्सीन डोज की तरह ही लोग सरकारी केंद्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

लगातार बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर
दरअसल कोरोना संक्रमण की दर में बीते कुछ वक्त से इजाफा देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला। यही वजह है कि सरकार वैक्सीनेशन में तेजी लाकर इन बढ़ते मामलों को काबू करने का प्रयास कर रही है।

75 दिन में क्या होगा?
केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस इस अभियान को सिर्फ 75 दिन ही चलाया जाएगा। बता दें कि देश में 18 से 59 साल के बीच करीब 77 करोड़ पात्र आबादी हैं। ऐसे में 75 दिन के हिसाब से रोजाना 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी तो ही सभी लोगों को डोज लग पाएंगे।

अब तक 1 फीसदी से भी कम लोगों को लगी एहतियाती खुराक
कुल आबादी में से अब तक एक फीसदी से भी कम लोगों को ऐहतियाती खुराक दी गई है। हालांकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अदालत में नहीं कबूला आफताब ने श्रद्धा की हत्या का आरोप, वकील के खुलासे

Posted by - November 22, 2022 0
श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े कई नए राज रोजाना बेपर्दा हो रहे हैं, लेकिन हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ…

तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का आरोप- AAP नेता सत्येंद्र जैन ने लिए 10 करोड़ की ‘प्रोटेक्शन मनी’, LG को लिखा पत्र

Posted by - November 1, 2022 0
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप…

बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 85 और सीटों पर उम्मीदवार तय

Posted by - January 21, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज (21 जनवरी 2022) उत्तर प्रदेश के लिए 85 सीटों पर उम्मीदवारों…

मोहम्‍मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने दी पांच दिन की अंतरिम जमानत, कहा- याचिकाकर्ता न करे इलेक्‍ट्रॉनिक सबूतों से छेड़छाड़

Posted by - July 8, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के सिलसिले में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *