यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, फेक वीडियो और आर्थिक अपराधों में बिहार पुलिस को थी तलाश

183 0

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। बिहार की बेतिया पुलिस के सामने मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है। मनीष कश्यप पर सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैलाने का आरोप लगा है। कश्यप को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई और बेतिया पुलिस को तलाश थी।

इससे पहले EOU ने मनीष कश्यप के बैंक खातों पको फ्रीज कर दिया था। जब से मनीष कश्यप और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। बताया जाता है कि मनीष कश्यप के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरू हुई थी। उसके कुछ देर बाद ही उसने सरेंडर कर दिया।

मनीष कश्यप को बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में रखा गया है, जहां पर स्थानीय पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम उससे पूछताछ कर रही है। मनीष के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं और 5 मामलों में चार्ज सीट लगाई जा चुकी है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले से जुड़े वीडियो प्रसारित किए जाने के मामले में मनीष कश्यप की पुलिस को तलाश थी।

तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।

बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है।”

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस और EOU की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153, 153A, 153B, 505 (1) (B), 505 (1) (C), 468, 471, 120(B) और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फेक वीडियो मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी पुलिस ने छापेमारी की थी। गुरुवार को ही बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट ले लिया था। बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि मनीष कश्यप के SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये हैं। इसके अलावा सचतक फाउंडेशन के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये जमा हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राजस्थान विधानसभा में बवाल, फूट-फूटकर रोए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे पीटा गया

Posted by - July 24, 2023 0
राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बागी तेवर अपना रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा…

भारत में जारी ‘हिजाब विवाद’ में कूदा पाकिस्तान, कहा- ये भारत में मुस्लिमों के ‘दमन’ की योजना

Posted by - February 9, 2022 0
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की मानों आदत सी पड़ गई है भारत के हर आंतरिक मामले में दखल…

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसम्बर को परिणाम- चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Posted by - October 14, 2022 0
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश में एक ही…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *