राजस्थान विधानसभा में बवाल, फूट-फूटकर रोए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे पीटा गया

106 0

राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बागी तेवर अपना रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में बवाल किया और कथित लाल डायरी लहराने की कोशिश की. इस दौरान जब सदन में हंगामा हुआ तो मार्शल ने उन्हें बाहर निकाल दिया. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, उन्होंने विधानसभा के बाहर दावा किया कि सदन में उनके साथ मारपीट की है.

दरअसल, सोमवार को जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ, तब राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी को पेश करने की कोशिश की और बिना स्पीकर की इजाजत के वह सदन में बोलने लगे. इस दौरान उनकी विधानसभा स्पीकर CP जोशी के साथ तीखी बहस हुई, स्पीकर ने जबरन बोलने और डायरी लहराने पर उन्हें बाहर निकालने की बात कही थी.

सदन के बाहर आकर राजेंद्र गुढ़ा मीडिया के सामने रो पड़े, उन्होंने दावा किया कि सदन के भीतर उनके साथ मारपीट हुई है और सरकार के मंत्रियों ने जबरन उन्हें बाहर निकाल दिया. पूर्व मंत्री का कहना है कि वह डायरी को सदन में पेश करना चाहते थे, वह लोगों के मुद्दे को उठाना चाहते हैं और चाहे तो उनका नारको टेस्ट भी करवा लिया जाए.

विधानसभा के बाहर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझपर 50 लोगों ने हमला किया, मुक्का और लात मारी गई. कांग्रेस के नेताओं ने ही मुझे बाहर निकाल दिया, मुझपर बीजेपी के साथ होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन मेरा एक ही सवाल है कि मेरी गलती क्या है.

बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में अपनी सरकार के खिलाफ ही बयान दिया था. राजेंद्र गुढ़ा ने तब कहा था कि हम भी अपने राज्य में महिलाओं को सही सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, सिर्फ मणिपुर का ही ऐसा हाल नहीं है.

इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मची थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया था. राजेंद्र गुढ़ा के पास राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लेडी डॉन नाम के twitter अकाउंट से सीएम योगी समेत बीजेपी नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस को किया टैग

Posted by - February 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं को बम से…

फिलहाल विदेश जाना होगा मुश्किल, 31 जनवरी तक सस्पेंड रहेंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

Posted by - December 9, 2021 0
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *