Pakistan: इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, तोशखाना केस में सुनवाई के लिए जा रहे थे इस्लामाबाद

126 0

पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इमरान खान चुनाव आयोगी की ओर से दायर शिकायत से जुड़ी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए एडीएसजे जफर इकबाल की अदालत में पेश होंगे.

काफिले पर हमले के बाद इमरान खान ने वीडियो संदेश में कहा, ”मैं इस वक्त इस्लामाबाद की अदालत में जा रहा हूं. बदकिस्मिती से हादसा हो गया है, इसलिए मैं लेट हो गया हूं. मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मुझे गिरफ्तार करने का इन्होंने (सरकार ने) पूरा प्लान बनाया हुआ है और इससे इनकी बदनीयत साफ हो जाती है. मैं अदालत में पहले भी जा रहा था.”

मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा- इमरान खान

इमरान खान ने आगे कहा, ”इन्होंने मेरे घर के ऊपर हमला किया. इनका मकसद मुझे जेल में डालना था, क्योंकि ये लंदन प्लान का हिस्सा था, क्योंकि ये नवाज शरीफ की डिमांड है. अब ये फिर वही करने जा रहे हैं. मुझे पता है कि यह मुझे अरेस्ट करेंगे, लेकिन फिर भी मैं जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून में मानता हूं.”

इससे पहले इमरान खान ने ट्वीट किया, ”अब यह साफ हो गया है कि मेरे सभी मामलों में मुझे जमानत मिलने के बावजूद सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद की कोर्ट जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून में विश्वास करता हूं, लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए.”

इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिशें नाकाम

दरअसल इस्लामाबाद की अदालत इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में आज सुनवाई बहाल करेगी. इससे पहले हुई सुनवाइयों में पेश नहीं होने पर पुलिस की ओर से इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं.

बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद के जी-11 में न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां इमरान खान के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने संपत्ति संबंधी घोषणाओं में अपने गिफ्ट्स की जानकारी को कथित रूप से छिपाने के लिए खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. खान पर पिछले साल नवंबर में जानलेवा हमला हुआ था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BJP नेता गजेंद्र झा बोले- जीतन राम मांझी की जीभ काटकर लाने वाले को मैं 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा

Posted by - December 21, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देने के बाद अब मामला बढ़ता जा रहा…

दिल्लीः नांगलोई में RTV बस ड्राइवर से कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Posted by - February 15, 2023 0
राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज के एक मामले में 25 वर्षीय एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों…

ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट मिलने से सहमा चीन, कई शहरों में लॉकडाउन, यात्रा पर भी प्रतिबंध

Posted by - October 12, 2022 0
दुनियाभर में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच चीन में फिर से कोविड-19 ने लोगों की चिंता बढ़ा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *