Vodafone Idea के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! जल्द देश में लॉन्च होगी 5G Service, पूरी डिटेल

140 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अक्टूबर 2022 को देश में 5G Services(5G सर्विस) लॉन्च की थीं। इसके बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल ने तेजी से देश में 5G Network का विस्तार करना शुरू कर दिया। लेकिन देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अभी तक अपनी 5जी सर्विसेज को रोलआउट करना शुरू नहीं किया है। Vodafone Idea (vi) ग्राहक अभी तक देश में 4G, 3G, 2G सर्विसेज का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। अब Reliance Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए लगता है कि Vi ने तैयारी कर ली है और कंपनी जल्द ही देश में 5G सर्विस रोलआउट कर सकती है।

Vodafone-Idea 5G Services

CNBC -TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन देश में जल्द 5जी सर्विस लॉन्च करेगी। कंपनी ने मोटोरोला (Motorola) और शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन कंपनियों के साथ अपनी 5जी सर्विस के लिए हाथ मिलाया है। रिपोर्ट में आदित्य बिड़ला ग्रिप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने Vi 5G Services के लॉन्च के बारे में बात की है लेकिन अभी तक कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है।

गौर करने वाली बात है कि हर तिमाही में वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं। लगातार 22वें महीने में टेलिकॉम कंपनी का यूजर बेस कम हुआ है। और अब वोडाफोन के पास कुल 43.75 मिलियन (4.375 करोड़) ग्राहक हैं। 22 में से 17 सर्किल में कंपनी के मार्केट शेयर शेयर में कमी आई है। पिछले करीब एक साल से Vi का मार्केट शेयर लगातार कम हो रहा है।

बता दें कि वोडाफोन के 5जी सर्विस लॉन्च से जुड़ी यह जानकारी तब सामने आई है, जबकि सरकार ने 16,133 करोड़ रुपये के इंट्रेस्ट ड्यू को इक्विटी में कनवर्जन करने की अनुमति दे दी है। प्रमोटर्स ने कंपनी में निवेश को लेकर अपने प्लान शेयर किए थे। इसके अलावा प्रमोटर्स ने देश में 5जी सर्विसेज लॉन्च का वादा भी किया है। इक्विटी कनवर्जन से प्रमोटर्स को पैसा इकट्ठा करने में मदद मिलेगी, जिसका मतलब है कि टेलिकॉम कंपनी सर्वाइव कर सकेगी और टेलिकॉम सेक्टर में सिर्फ जियो व एयरटेल का ही दबदबा नहीं रह पाएगा।

Reliance Jio, Airtel 5G Services

बता दें कि जियो और एयरटेल लगातार नए शहरों, राज्यों में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रही हैं। रिलायंस जियो ने अभी तक करीब 2345 शहरों और 34 राज्यों में अपनी 5जी सर्विस पहुंचा दी है। वहीं एयरटेल 5जी की रफ्तार थोड़ी धीमी है और अभी तक 500 शहरों में ही एयरटेल का 5जी नेटवर्क रोलआउट हुआ है।

बता दें कि 5जी सर्विस के लॉन्च के अलावा, एयरटेल और जियो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर कर रही हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तो इस गड़बड़ी के कारण ठप हो गए थे इंस्टा, फेसबुक और व्हाट्सएप, सामने आई बड़ी वजह

Posted by - October 5, 2021 0
इंटरनेट यूजर्स के लिए सोमवार रात किसी आपदा से कम नहीं थी। इस रात वह हुआ, जिसकी कल्पना उन्होंने सपने…

सैमसंग ने आज लांच किया नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G, जाने फीचर्स

Posted by - September 1, 2021 0
गैजेट : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *