मणिपुर में हालात बेकाबू, उपद्रवियों के हमले में एक BSF जवान शहीद

155 0

मणिपुर सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अफवाहों और शांति व्यवस्था की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी मणिपुर सरकार द्वारा जारी नए आदेशों से मिली। जिसमें बताया गया है कि राज्य अतिशीघ्र शांति आए, गलत सूचना न फैले, इसीलिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को पांच दिनों यानी 10 जून की दोपहर 3 बजे तक के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस फैसले से क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।इसी बीच ये खबर आई हैं कि एक BSF जवान जिनका नाम रंजित यादव था, उनको गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वो शहीद हो गए हैं।

कल उपद्रवियों ने 100 घरों में आग लगाया था

सीधे -सीधे कहें तो गृहमंत्री अमित शाह के चार दिवसीय दौरे का भी मणिपुर में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। उनके दौरे के तुरंत बाद मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। कल काकचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ उपद्रवियों ने 100 घरों में आग लगा दी। इसमें कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का घर भी शामिल है।बता दें कि, राज्य में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच भयंकर झड़प हो रही है।

लेकिन कल जो तांडव हुआ था, उसे किस समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। 3 मई को शुरू हुई हिंसा में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों को हिंसा से बचाने ले लिए राहत शिविर में शिफ्ट किया गया। हिंसा के चलते 11 से ज्यादा जिले प्रभावित हुए हैं, और हालात अभी भी नाजुक बना हुआ है।

मामला जानिए

बता दें कि, अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद पहली बार 3 मई को झड़पें हुई थीं। मेइती समुदाय मणिपुर की आबादी का लगभग 53 प्रतिशत हैं और ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं। जनजातीय नागा और कुकी जनसंख्या का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं और पहाड़ी जिलों में निवास करते हैं। राज्य में शांति बहाल करने के लिए करीब 10,000 सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी और राज्य की बिरेन सरकार अब तक इस मसले पर पूरी तरह विफल दिखी है। अब वक्त आ गया है कोई सख्त निर्णय लेने का, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब देश के सबसे खुबसूरत राज्यों में से एक राज्य की स्थिति संभाले नहीं संभलेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी कांग्रेस, बजरंग बलि की जय बोलने में तकलीफ’, कर्नाटक में बोले PM मोदी

Posted by - May 5, 2023 0
कर्नाटक चुनाव में इस समय बजरंग बलि का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस ने जब से अपने घोषणा पत्र में…

शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंकों की छलांग

Posted by - November 11, 2022 0
अमेरिका में महंगाई के सकारात्मक आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी आई। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के…

कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य बनने के लिए ये हैं शर्तें, सदस्यता अभियान 1 नवंबर से

Posted by - October 25, 2021 0
कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक चुनाव और अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी। संगठनात्मक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *