एशिया कप की तारीखों का ऐलान, 4 मुकाबले पाकिस्तान तो 9 मैच श्रीलंका में होंगे

106 0

एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की तारीखों और वेन्यू फाइनल कर लिए गए हैं। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। इसमें 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी श्रीलंका में होंगे। भारत अपने ग्रुप मैच भी श्रीलका में खेलेगा। भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराने का सुझाव दिया गया था, जिसे स्वीकार लिया गया है। जल्द ही टूर्नामेंट पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिए जाने की उम्मीद है।

एशिया कप 2023 में छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर समूह की दो टीमें सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-4 चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 मैच खेलेंगी। इस बार एशिया कप एकदिवसीय फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले साल इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था। पिछली बार जब टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था तो साल 2018 में भारत चैंपियन बना था। रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बयान में क्या कहा?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2023 की तारीखों और वेन्यू के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को एक हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और शेष नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 2023 सत्र में दो ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी। हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनियाभर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच तकरार

बता दें कि पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने बयान दिया था कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसका आयोजन कहीं और होगा। इसके बाद पीसीबी और बीसीसीआई के बीच इसे लेकर तकरार शुरू हो गई थी। पाकिस्तान की ओर से अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने से लेकर भारत न आने तक के बयान आए थे। इस वजह हाल ही में आईसीसी के शीर्ष पदाधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा भी किया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सरकार ने अचानक सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाई, अब ‘Y’ की जगह मिलेगी ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी

Posted by - May 17, 2023 0
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा…

आईसीसी ने किया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022, सात शहरों खेले जाएंगे मैच

Posted by - November 16, 2021 0
हाल ही में टी20 विश्व कप 2021 का समापन हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनकर उभरी। यह टूर्नामेंट का…

T20 World Cup 2022: वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मोहम्मद शमी ने चार गेंदों पर झटके लगातार 4 विकेट

Posted by - October 17, 2022 0
रविवार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड (T-20 World Cup) 2022 कप की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। हालांकि…

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, अब तक सिर्फ ये दो गेंदबाज ही कर पाए थे ऐसा

Posted by - December 4, 2021 0
Ajaz Patel Bowling Record: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला है। उन्होंने भारत के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *